शरद पूर्णिमा पर निकाला गया मशाल जुलूस, अंधेरे में चमकी आस्था की रोशनी@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ |  सिटी में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार रात पारंपरिक मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। रावण रुंडी में रावण दहन के बाद प्रारंभ हुआ यह जुलूस प्रताप चौक स्थित नृसिंह मंदिर से शुरू होकर नयाबाजार, ग्वालमोहल्ला, पिपली चौक, मोची मोहल्ला, जूना बाजार, कचहरी और कोर्ट मोहल्ला जैसे प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पर समाप्त हुआ।

जुलूस में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया, जो हाथों में जलती मशालें लेकर पारंपरिक नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े। खास बात यह रही कि जुलूस मार्ग पर लोगों ने स्वेच्छा से अपने घरों और दुकानों की लाइटें बंद कर दीं, जिससे अंधेरे में मशालों की रौशनी बेहद आकर्षक और मनमोहक दृश्य पेश कर रही थी।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिसकर्मी जुलूस के आगे और पीछे तैनात रहे। एसडीएम संजीव साहू, सीएसपी किरण चौहान, थाना प्रभारी विकास पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। उनकी निगरानी में यह आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और सफल रहा।

यह आयोजन आस्था, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक बनकर उभरा।

Top