मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध नीमच पुलिस का प्रहार जारी, मादक पदार्थ तस्करी में शामिल अन्य दो तस्करो को भी बनाया आरोपी@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ |  मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत  माननीय पुलिस महानिदेशक महोदय भोपाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन झोन, पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज, पुलिस अधीक्षक जिला  नीमच, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच, sdop जावद, के निर्देशन में पुलिस थाना रतनगढ़  द्वारा दिनांक 03.10.2025 को आरोपी बनवारी विश्नोई के कब्जे से बोलेरो पिकअप से सकीम में छुपा कर तस्करी क्या जा रहा  90 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया था। प्रकरण के अनुसंधान के दौरान मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल अन्य अभियुक्त की पतारसी कर विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर मादक पदार्थ तस्करी में शामिल आरोपी भुवानी राम उर्फ भोना उर्फ भोनीराम पिता गंगाराम चंदेल जाती बंजारा निवासी ग्राम बड़ी दतौली तहसील मनासा जिला नीमच (फरार)
ओर बालकिशन पिता बीरबल बिश्नोई निवासी मदुरानियों की ढाणी चटाल नगर ग्राम पंचायत चंदन नगर/चिकनी नाडी थाना लोहावट जिला फलोदी राजस्थान (फरार) को भी अभियुक्त बनाया गया। 
प्रकरण में फरार दोनों आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कार्यवाही की जाएगी। मादक पदार्थों के विरुद्ध उक्त अभियान लगातार जारी जारी रहेंगी।

Top