नीमच टुडे न्यूज़ | शरद पूर्णिमा और वाल्मीकि जयंती के अवसर पर फव्वारा चौक स्थित महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा का पूजन अर्चन और माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के उपाध्यक्ष अजय जिंदल ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला, पत्रकार एवं परिषद के मीडिया प्रभारी जीवन कौशिक ने महर्षि के आदर्शों को अपना कर जीवन पथ पर आगे बढ़ने का संदेश दिया।परिषद के महासचिव पंडित अंबिका प्रसाद जोशी ने महर्षि के आदि कवि की रचना रामायण के रूप में दिए योगदान की चर्चा की । आपने कहा कि समाज में समरसता का गुण रामायण से किस प्रकार ग्रहण किया जाए यह रेखांकित किया । गोष्ठी में विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया । गोष्ठी में राजमल व्यास, दिनेश शर्मा, आरके जैन, हरकिशन चतुर्वेदी, नितिन साहू , आर के बैरागी, समाज सेवक मोनू लालवानी, चंद्रशेखर जैसवार ने सहभागिता की। परिषद के महासचिव अम्बिका प्रसाद जोशी ने आभार व्यक्त किया।