||शोक सन्देश ||
नीमच टुडे न्यूज़ । क्षेत्र के प्रतिष्ठित गणमान्यजनों में अपना वजूद कायम रखने एवं राजनीतिक व सामाजिक और धार्मिक विचारों के व्यक्तित्व के धनी तथा साढ़े 17 सालों से ग्राम पंचायत कराड़िया महाराज पंचायत में बेहतरीन विकासशील बेबाकी से सरपंची कार्यकाल पूरा करने वाले पाटीदार समाज में वरिष्ठ एवं बाबूजी के नाम से विख्यात पूर्व सरपंच तुलसीराम पाटीदार का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निवास स्थान से चकडोर के रूप में अंतिम शवयात्रा निकाली गई। अंतिम विदाई देने उमड़ पड़ा हजारों लोगों का सैलाब।
कराड़िया महाराज में पाटीदार समाज के वरिष्ठ भंवरलाल पाटीदार के छोटे भाई एवं प्रभुलाल, रमेश चंद्र, शांतीलाल पाटीदार के बड़े भ्राता एवं दिनेश, पप्पू लाल पाटीदार के पुज्य पिताजी तथा विजय,विनय पाटीदार के पुज्य दादाजी तुलसीराम पाटीदार का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पूर्व सरपंच तुलसीराम पाटीदार हंसमुख, मिलनसार,मृदुभाषी,सोम्य,परोपकारी, सामाजिक विचारों के कुशल व्यक्तित्व के धनी थे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तरुण बाहेती, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक ने कांग्रेस पार्टी का ध्वज ओढ़ाकर सम्मानित किया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनके जाने से घर परिवार व मित्रगणों में गम का माहौल छा गया। वे अपनी बेबाकी के लिए प्रसिद्ध थे। तुलसीराम पाटीदार हमेशा गरीबों एवं जरुरतमंदों की सहायता हेतु तत्पर रहते थे। धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे।
तुलसीराम पाटीदार ने सन् 1989 से 1994 तक तथा 2000 से 2005 , और 2015 से 2022 तक कराड़िया महाराज ग्राम पंचायत में कुल साढ़े 17 सालों तक गांव में विकास की गंगा बहाकर मूलभुत जनसमस्याओं का समाधान किया है। यहां के डेढ़ हजार वर्ष पुराना अति प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार एवं मंदिर पहुंच मार्ग पर सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य करवाया तुलसीराम पाटीदार वैसे राजनीतिक विचारधारा कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखते थे है।अंतिम शवयात्रा में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में गणमान्य, नागरिकों, समाजजनों, रिश्तेदारों एवं इष्टमित्रों ने भाग लेकर उनको अंतिम विदाई दी। मुक्तिधाम पर आयोजित शोक सभा में मध्य प्रदेश एवं राजस्थान प्रांतीय पाटीदार समाज अध्यक्ष दिन दयाल पाटीदार, रतलाम जिले के किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिराम शाह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक, नीमच ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलवंत पाटीदार, मंडी पूर्व सदस्य राजेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व सरपंच मोहनसिंह तोमर, अशोक जैन सचिव, युगल किशोर टेलर, शांतीलाल राजोरा, मनसुख जैन, सरपंच चंद्र शेखर पाटीदार सहित उपस्थित हजारों महानुभावों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।