नीमच जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में सांप मिलने से मचा हड़कंप, सभी सर्जरी रोकी गईं |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़।  जिला अस्पताल के गायनिक (स्त्री रोग) ऑपरेशन थिएटर में शुक्रवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां एक जहरीला 'चीती' प्रजाति का सांप देखा गया। यह घटना सुबह उस समय सामने आई जब वार्ड बॉय थिएटर की सफाई के लिए अंदर गया और उसकी नजर फर्श पर रेंगते हुए सांप पर पड़ी। उसने तुरंत शोर मचाया, जिससे अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ में अफरा-तफरी फैल गई।ऑपरेशन थिएटर जैसी संवेदनशील जगह में सांप की मौजूदगी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सभी ऑपरेशन तत्काल रोक दिए। घटना की गंभीरता को भांपते हुए अस्पताल प्रबंधन ने स्थानीय सर्प विशेषज्ञ रज्जाक चाचा को मौके पर बुलाया। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए सांप को सुरक्षित रूप से पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया।सांप देखने के लिए ऑपरेशन थिएटर के बाहर कर्मचारियों की भीड़ जुट गई। रज्जाक चाचा की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद ऑपरेशन थिएटर की गहन सफाई करवाई गई और स्थिति सामान्य होने पर दोपहर बाद ऑपरेशन फिर से शुरू किए गए।

Top