गौमाता की पूजा के साथ-साथ गोसेवकों एवं गोपालकों का भी सम्मान किया जाना चाहिये- एड. माया लालवानी ,गौमाता की पूजा आरती कर मनाया गोपाष्टमी पर्व |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। गोपाष्टमी पर्व आज बुधवार 29 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे तांगा अड्डा स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्री सतगुरू गौशाला में राष्ट्रीय गौसेवा संघ के तत्वाधान में महिलाओं ने गौमाता को हरा चारा, खल, गुड़ खिलाकर और पूजा अर्चना व आरती कर गौमाता की सुख समृधि एवं स्वस्थ दीर्घायु जीवन की प्रार्थना की। राष्ट्रीय गौसेवा संघ जिलाध्यक्ष एड़ माया लालवानी ने कहा कि गोपाष्टमी पर्व  शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है हमें हर गाय के पोषण हेतु 10 रूपये निकालना चाहिये ताकि कोई भी गौमाता आहार से वंछित न रहें और भगवान कृष्ण के हद्रय में भी गायों का वास था भारत कृषि प्रधान देश है जहां हर ग्रामीण क्षेत्रों में गौमाता को पाला जाता है जिससे उसका दूध अमृत समान होता है। गौमाता मे 33 करोड़ देवी देवता का वास होता है जिनके दर्शन मात्र से ही प्राणी के सभी कष्टों का हरण हो जाता है। महिलाओं ने इस अवसर पर विगत 21 वर्षाे से निरन्तर गोपालक व गोसेवा  करने वाले सेवक खुशाल धामेचा को शॉल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान के उपरान्त धामेचा ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं गौमाता की सेवा का सम्मान है इस अवसर पर सभी ने गौसेवा कर पूरे विश्व में शांति एवं भारत में सुख समृधि की सामुहिक प्रार्थना की गई। साथ गंगेश्वर महादेव मंदिर में महिलाओं ने छोटी-छोटी गय्या नानो सो मेरो मदन गोपाल, मुझे अपने ही रंग में रंग मेरे यार सांवरे मुरली बजाओ रे श्यामा तेरे चरणों की धुल जो गर मिल जाए सच कहती हूं तकदीर संवर जाय आदि भजन प्रस्तुत कर गौमाता को सुनाएं। महिलाओं ने गौमाता की सामुहिक जयघोष लगाई। इस अवसर पर गुरूजी श्रीचन्दखुबचन्दानी, गोभक्त खुशालदास धामेचा, राष्ट्रीय गौसेवा संघ जिलाध्यक्ष एड़ माया (मीनू) लालवानी, पुनम धामेचा, कुंज धामेचा, भारती मंगवानी, रूकमणी जैसवानी, ज्योति रोहिड़ा, जिया रामचन्दानी, हिंमाशी रामचन्दानी, चन्द्रप्रकाश मोमू लावानी, चन्द्रशेखर जायसवार सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन एवं महिलाऐं उपस्थित थी।

Top