उज्जैन में बैकुंठ चतुर्दशी पर आस्था का सैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने क्षिप्रा में लगाई डुबकी | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | कार्तिक मास की पवित्र बैकुंठ चतुर्दशी पर मंगलवार को उज्जैन के मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के सिद्धवट घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया। सुबह से ही घाट पर भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए भक्तों ने स्नान के बाद पितरों के निमित्त तर्पण और पिंडदान कर उन्हें स्मरण किया।
श्रद्धालुओं ने पूर्वजों की तृप्ति के लिए सिद्धवट पर दूध अर्पित किया। सोमवार रात से ही कई भक्तों ने रामघाट और सिद्धवट घाट पर भजन-कीर्तन और रात्रि जागरण किया। मंदिर खुलते ही सिद्धवट भगवान को दूध चढ़ाने की होड़ मच गई।
पुजारी सुधीर चतुर्वेदी ने बताया कि सिद्धवट पर स्थित वट वृक्ष माता पार्वती द्वारा लगाया गया माना जाता है। यही स्थान हरि-हर मिलन का प्रतीक है, जहाँ कार्तिक स्वामी का मुंडन संस्कार हुआ था। शाम को श्रद्धालुओं ने दीपदान कर पितरों की मोक्ष प्राप्ति की कामना की।

Top