कंचन देवी पाराशर का आकस्मिक निधन, पाराशर परिवार में शोक की लहर|@NeemuchToday

|| शोक सन्देश || 

नीमच टुडे न्यूज़ । स्वर्गीय हनुमान पाराशर की छोटी बहू, स्व. धन्ना लाल पाराशर की धर्मपत्नी, शंभू दयाल एवं राजेंद्र पाराशर की भाभी, दीपक एवं देवेंद्र की काकी, लोकेश एवं अप्पू की ताई तथा प्रदीप (टिल्लू) एवं प्रकाश (कालू) की माताश्री कंचन देवी पाराशर का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया।

स्वर्गीय कंचन देवी पाराशर की शव यात्रा आज दिनांक 6 नवम्बर 2025, गुरुवार को दोपहर 3 बजे निज निवास चूड़ी गली से उठकर छावनी मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

इस दुखद समाचार से पूरे परिवार सहित हनुमान चाट परिवार शोकाकुल है।

शोकाकुल:
हनुमान चाट परिवार, नीमच

जानकारी: पत्रकार मुकेश पार्टनर द्वारा प्रदान की गई।

Top