जिले में 17 हजार मी.टन से अधिक खाद उपलब्ध, कलेक्टर ने कालाबाज़ारी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | जिले के किसानों को रबी सीजन में खाद की कोई कमी न हो, इसके लिए सहकारी एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से उर्वरकों की नियमित आपूर्ति जारी है। 17 नवम्बर 2025 की स्थिति अनुसार जिले में कुल 17,366 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है। इसमें यूरिया 7,501 मी.टन, डीएपी 2,058 मी.टन, एमओपी 1,020 मी.टन, एनपीकेएस 2,265 मी.टन तथा एसएसपी 4,521 मी.टन शामिल हैं। अब तक सहकारी एवं निजी क्षेत्र में 29,019 मी.टन खाद वितरण किया जा चुका है, जिसके बाद जिले में 17,429.15 मी.टन खाद शेष है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी किसान को खाद प्राप्त करने में परेशानी नहीं होनी चाहिए। सहकारी संस्थाओं और निजी विक्रेताओं के माध्यम से खाद का वितरण सुचारू रूप से किया जा रहा है। उन्होंने कृषि विभाग को खाद वितरण केंद्रों का नियमित निरीक्षण कर नमूने लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि किसानों को खाद केवल निर्धारित दर पर ही उपलब्ध कराई जाए। यदि कहीं अधिक मूल्य वसूली की शिकायत मिलती है, तो संबंधित संस्थान या विक्रेता के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। निर्देशानुसार उप संचालक कृषि पी.सी. पटेल एवं टीम ने नीमच विकासखंड के निजी विक्रेता श्रीदेव कृषि बाजार और सहकारी समिति जमुनिया कलां का निरीक्षण कर उर्वरक नमूने लिए, जिन्हें परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
 

Top