नीमच टुडे न्यूज़। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जिले के किसानों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए रबी 2025-26 सीजन के लिए पर्याप्त मात्रा में विभिन्न प्रकार के उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार रबी 2024-25 में 3 दिसम्बर तक कुल 52,737 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया गया था, जबकि रबी 2025-26 में अब तक 41,323 मीट्रिक टन उर्वरक किसानों को उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इस वर्ष रबी सीजन के लिए 59,500 मीट्रिक टन उर्वरक की मांग प्रस्तावित की गई है, जिसके विरुद्ध 3 दिसम्बर 2025 तक 54,843 मीट्रिक टन उर्वरक जिले में उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इनमें से यूरिया 23,224 मीट्रिक टन, डीएपी 4,725 मीट्रिक टन, एमओपी 966 मीट्रिक टन, एनपीकेएस 4,088 मीट्रिक टन और एसएसपी 8,320 मीट्रिक टन किसानों को वितरित हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में कुल 13,520 मीट्रिक टन उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध है, जिसमें यूरिया 5,547 टन, डीएपी 1,499 टन, एमओपी 816 टन, एनपीकेएस 1,943 टन और एसएसपी 3,714 टन शामिल हैं। उप संचालक कृषि कार्यालय के अनुसार जिले में रबी फसलों हेतु उर्वरक पर्याप्त रूप से उपलब्ध हैं और शीघ्र ही यूरिया व डीएपी की एक-एक रैक और आने वाली है। इस बीच उप संचालक कृषि श्री पी.सी. पटेल ने जावद में मार्केटिंग खाद गोदाम एवं विपणन संघ के खाद गोदामों का निरीक्षण कर वितरण व्यवस्था और उपलब्धता का जायजा लिया, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।