नीमच टुडे न्यूज़ | मंदसौर शिवना शुद्धिकरण जनअभियान रविवार को अपने 76वें दिन भी पूरे उत्साह, जनसहभागिता और समर्पण के साथ जारी रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक सुबह से ही शिवना नदी के तट पर एकत्रित हुए और श्रमदान कर नदी की सफाई में जुट गए। अभियान के दौरान नदी से लगभग एक ट्रॉली गाद और कचरा निकाला गया, जिससे शिवना नदी का स्वरूप पहले की अपेक्षा अधिक स्वच्छ और सुंदर नजर आने लगा। नदी के आसपास के क्षेत्रों में भी व्यापक साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर लोकप्रिय विधायक विपिन जैन स्वयं उपस्थित रहे और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि नदी संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत कर रही है। ठंड के मौसम में भी जिस समर्पण से लोग शिवना की सेवा कर रहे हैं, वह समाज के लिए प्रेरणादायक है। जैन ने सभी मंदसौरवासियों से अपील की कि वे प्रत्येक रविवार प्रातः 7:30 से 9:30 बजे तक शिवना शुद्धिकरण अभियान में श्रमदान हेतु अवश्य पधारें। अभियान में समाजसेवी, महिला नेत्रियां, कांग्रेसजन एवं विभिन्न ग्रामों से आए नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई, जिससे यह जनअभियान एक सशक्त जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ रहा है।