सीएमओ दुर्गा बामनिया का औचक निरीक्षण, हाजिरी रजिस्टर से लेकर अतिक्रमण तक पर कार्रवाई | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । नगर पालिका परिषद नीमच की मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) दुर्गा बामनिया द्वारा सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार किए जा रहे आकस्मिक निरीक्षणों का सकारात्मक असर अब दिखाई देने लगा है। इसी क्रम में शनिवार, 20 दिसंबर की सुबह सीएमओ ने ग्वालटोली एवं इंदिरा नगर क्षेत्र का दौरा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर की जांच की। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने कर्मचारियों को ड्यूटी समय पर निर्धारित ड्रेस कोड में कार्यस्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। अचानक निरीक्षण से लापरवाह कर्मचारियों में कार्रवाई का भय देखने को मिला, जिससे वे कार्य करते नजर आए और क्षेत्र की सफाई व्यवस्था में भी सुधार दिखा।

इंदिरा नगर के निरीक्षण के पश्चात सीएमओ भगवानपुरा चौराहे पर पहुंचीं, जहां दुकानों के बाहर पक्का अतिक्रमण पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। सीएमओ ने संबंधित अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा अगली कार्रवाई में बाहर रखा सामान जब्त किया जाएगा। इसके अलावा सीएमओ ने भवन निर्माण करने वाले भू-स्वामियों को प्रदूषण से बचाव हेतु ग्रीन नेट के भीतर निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर डस्टबिन रखें और कचरा केवल कचरा गाड़ी में ही डालें। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी  दिनेश टांक एवं स्वच्छता निरीक्षक अविनाश घेंघट भी उपस्थित रहे।

Top