शिक्षा को मजबूत करने की पहल, उत्कृष्ट विद्यालय नीमच में छात्रों को साइकिल  वितरण में बोले विधायक—अब नहीं होगी देर | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । नीमच विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच में दूर-दराज से आने वाले विद्यार्थियों को आवागमन में सुविधा प्रदान करने हेतु निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दिलीपसिंह परिहार ने छात्र-छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं। इस अवसर पर विधायक परिहार ने कहा कि साइकिल मिलने से विद्यार्थियों को विद्यालय समय पर पहुंचने में आसानी होगी और उनकी पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने बीते वर्षों में सड़क, पेयजल, परिवहन, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।

मेडिकल कॉलेज, पायलट ट्रेनिंग सेंटर, नए औद्योगिक क्षेत्र, कृषि उपज मंडी, फोरलेन सड़कों का निर्माण, खेतों तक चंबल का पानी और 24 घंटे बिजली आपूर्ति जैसे कार्य सरकार की उपलब्धियां हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाडली बहना, आयुष्मान योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर भवन, पर्याप्त शिक्षक, स्कूल ड्रेस, पुस्तकें, मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्तियां, निशुल्क साइकिल, अच्छे अंक लाने पर लैपटॉप एवं स्कूटी जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष आदित्य मालू, जिला शिक्षा अधिकारी  के.सी. मांगरिया, विद्यालय प्राचार्य अनिल कुमार व्यास, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Top