नीमच टुडे न्यूज़ । जनपद शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय खेलकूद एवं दिव्यांग सामर्थ्य प्रदर्शन प्रतियोगिता में रामपुर नवजीवन संस्था द्वारा संचालित यीशु नवजीवन के दिव्यांग बच्चों ने भावनात्मक नाटक की प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया। इस नाटक के माध्यम से दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावकों को जीवन में आने वाली कठिनाइयों और उनसे संघर्ष को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। मांगी खान एवं मोइनुद्दीन खान के निर्देशन में प्रस्तुत नाटक में शानू, मोइनुद्दीन खान, मांगी खान, इशफा, मीत कुमावत सहित अन्य बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों के उत्साह और आत्मविश्वास ने उपस्थित अतिथियों का मन जीत लिया। नवजीवन संस्था के संचालक माणक मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. जीनत एहसान द्वारा बच्चों को निःस्वार्थ सेवा भावना से विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुजानमल मांगरिया सहित अन्य अधिकारियों ने विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता में शामिल सभी 86 बच्चों को भी प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया।