मातृशक्ति के प्रवास से संगठन को मिली मजबूती, कुकड़ेश्वर में हुई महत्वपूर्ण बैठक | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति द्वारा नीमच जिले के कुकड़ेश्वर प्रखंड में संगठन विस्तार, प्रशिक्षण वर्ग एवं नशा मुक्ति अभियान को लेकर सहस्त्र महादेव कुकड़ेश्वर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मातृशक्ति जिला संयोजिका सुनीता चौधरी एवं जिला सहसंयोजिका  उर्वशी रावत शाह का कुकड़ेश्वर प्रवास रहा। बैठक के दौरान संगठन विस्तार को लेकर आगामी वर्ग में सम्मिलित होने वाली बहनों से विस्तृत चर्चा कर उन्हें संगठन की गतिविधियों से जोड़ा गया। जिला सहसंयोजिका उर्वशी रावत शाह ने आगामी 2 जनवरी 2026 को धार के मांडव में आयोजित होने वाले मातृशक्ति के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग की जानकारी देते हुए उसकी महत्ता बताई। जिला संयोजिका सुनीता चौधरी ने नशा मुक्ति पर उद्बोधन देते हुए नशे को समाज और परिवार के लिए घातक बताया तथा उपस्थित मातृशक्तियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में नगर व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, दुर्गा वाहिनी, बजरंग दल एवं मातृशक्ति की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Top