इनरव्हील डायमंड द्वारा थैलेसीमिया जाँच एवं जागरूकता सेमिनार सम्पन्न। @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । इनर व्हील क्लब ऑफ नीमच डायमंड द्वारा  पी. एम. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंबर 2 में थैलेसीमिया जाँच एवं जागरूकता सेमिनार कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को थैलेसीमिया के प्रति जागरूक करना तथा समय पर परीक्षण के महत्व को समझाना था। सेमिनार के मुख्य वक्ता सत्येन्द्र सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को थैलेसीमिया के कारण, लक्षण, इसके प्रभाव तथा इसकी रोकथाम संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि समय पर जांच इस बीमारी की रोकथाम में अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के अंतर्गत 150 से अधिक विद्यार्थियों के थैलेसीमिया टेस्ट लिए गए, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय प्राचार्य ओ. पी. बंसल सहित शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की। उक्त कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष पूजा गर्ग सचिव पायल गुर्जर एडिटर शिवांगी जैन आई.पी.पी.पूजा खंडेलवाल, प्रियंका नागदा, डिंपल चांदना अन्य क्लब की सदस्याएँ उपस्थित रही। क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी समाजहित में स्वास्थ्य एवं जागरूकता से जुड़े ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।

Top