नीमच टुडे न्यूज़ । दृढ़ संकल्प और मेहनत से शारीरिक बाधाएं भी सफलता की राह में रुकावट नहीं बनतीं, इसका प्रेरणादायक उदाहरण नीमच निवासी दिव्यांग अजय नागोरी हैं। अजय नागोरी पहले किराए के परिसर में स्टोन कटिंग एवं पॉलिशिंग का कार्य करते थे, लेकिन उद्योग विभाग के सहयोग से उन्हें औद्योगिक क्षेत्र नीमच में 1600 वर्ग फीट का भूखंड आवंटित हुआ। इससे उन्हें अपने उद्योग को स्थायी रूप से स्थापित करने में सुविधा मिली। नागोरी ने करीब 15 लाख रुपये का निवेश कर “मेसर्स जतन मार्बल एंड ग्रेनाइट” के नाम से अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित की है। दोनों पैरों से दिव्यांग होने के बावजूद उन्होंने आत्मनिर्भर बनते हुए न केवल अपना व्यवसाय सफलतापूर्वक संचालित किया, बल्कि पांच अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराया। उनकी इकाई का वार्षिक टर्नओवर लगभग 15 लाख रुपये है, जिससे वे करीब 5 लाख रुपये की वार्षिक आय अर्जित कर रहे हैं। नागोरी ने उद्योग स्थापना के लिए मिले सहयोग पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।