नीमच टुडे न्यूज़ । जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी नगरीय निकायों को सड़कों, गलियों और मोहल्लों में घूम रहे निराश्रित पशुओं को उचित देखभाल के लिए गौशालाओं में भिजवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में यह भी कहा गया कि यदि कोई पशुपालक गौशाला से पशु छुड़वाने आता है, तो उससे नियमानुसार जुर्माना राशि वसूल की जाए, ताकि सड़कों पर पशुओं की आवाजाही से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर बी.एस. कलेश, एसडीओपी अमित राठौर, एसडीएम संजीव साहू सहित सड़क निर्माण विभागों के कार्यपालन यंत्री, आरटीओ और यातायात थाना प्रभारी सोनू बडगुर्जर उपस्थित रहीं। समीक्षा के दौरान ओवरलोड वाहनों एवं यात्री वाहनों में उपज परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त चालानी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। साथ ही पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा कर सड़क सुरक्षा को और मजबूत करने पर जोर दिया गया।