नीमच टुडे न्यूज़ | प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) ने नीमच के धर्मवीर यादव की जिंदगी को नई दिशा दी है। इस योजना की मदद से धर्मवीर न सिर्फ खुद का व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बने हैं, बल्कि अन्य युवाओं को भी रोजगार दे रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा यह योजना चलाई जा रही है। नीमच निवासी धर्मवीर यादव को औद्योगिक क्षेत्र नीमच में 5600 वर्गफीट का भूखंड आवंटित किया गया था, लेकिन उद्योग शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत थी। उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से संपर्क किया, जहां उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी मिली। इसके तहत उन्होंने इंडियन बैंक, नीमच शाखा से 20 लाख रुपये का ऋण लिया, जिसमें 5 लाख रुपये का अनुदान भी शामिल था। इस सहायता से उन्होंने ‘शिव शक्ति डिस्पोजल’ नाम से पेपर कप निर्माण इकाई शुरू की। आज वे सालाना 6 से 7 लाख रुपये की आय अर्जित कर रहे हैं और 8 से 10 लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। धर्मवीर यादव अब एक सफल उद्यमी के रूप में पहचान बना चुके हैं।