कृषि और पशुपालन से बने नीमच के कन्हैयालाल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर, प्रतिमाह 42 हजार रुपये की आय | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच जिले के पालसोड़ा गांव के किसान कन्हैयालाल पाटीदार ने खेती के साथ पशुपालन को अपनाकर अपनी आमदनी दोगुनी कर ली है। छह महीने पहले उन्होंने 1.55 लाख रुपये में दो उच्च नस्ल की एच.एफ. गायें खरीदीं। इन गायों से प्रतिदिन लगभग 1,400 रुपये का दूध प्राप्त हो रहा है, जिससे उन्हें प्रतिमाह 42 हजार रुपये की अतिरिक्त आय हो रही है। कन्हैयालाल का कहना है कि गौपालन से मिलने वाला गोबर उपजाऊ खाद के रूप में भी काम आता है और कृषि से होने वाली आय की पूरी बचत सुनिश्चित करता है। वे आधा पशु आहार बाजार से खरीदते हैं और आधा घर पर तैयार करते हैं, जिससे गायों की पोषण संबंधी आवश्यकताएं पूरी होती हैं। समय-समय पर पशुओं का टीकाकरण भी किया जाता है। कन्हैयालाल की सफलता से पता चलता है कि केवल खेती पर निर्भर रहने की बजाय पशुपालन को अपनाकर किसान आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और समृद्ध बन सकते हैं।

Top