नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच में मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन और दावे–आपत्तियों को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। यह बैठक 23 दिसंबर 2025 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में कलेक्टोरेट नीमच में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, संजीव साहू ने की। बैठक में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रतिनिधियों को प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रकाशन और जनता के लिए उपलब्ध कराने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। जनता अपना नाम मतदान केंद्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय या CEO की वेबसाइट पर देख सकती है। जिले में गणना अवधि के दौरान 7,732 मृत, 1,036 दोहरी प्रविष्टि, 3,964 अनुपस्थित और 12,201 स्थानांतरित मतदाता पाए गए। प्रारूप के प्रकाशन के बाद दावे–आपत्तियां 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक प्रस्तुत की जा सकेंगी, जबकि उनका निराकरण 23 जनवरी से 14 फरवरी 2026 तक होगा। सभी दलों को सूची की हार्ड कॉपी और सीडी भी उपलब्ध कराई गई।