नीमच टुडे न्यूज़ । नीमच जिले का औद्योगिक परिदृश्य तेजी से बदल रहा है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा विकसित सर्वसुविधायुक्त औद्योगिक क्षेत्रों के कारण जिले में नवीन औद्योगिक निवेश को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। जिला मुख्यालय के समीप औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाड़ा में मेसर्स स्वराज सूटिंग्स प्रा.लि. द्वारा 400 करोड़ रुपये के निवेश से कपड़ा एवं परिधान निर्माण इकाई प्रारंभ की गई है, जिससे जिले के लगभग 400 स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। भविष्य में इस इकाई में 300 अतिरिक्त रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस उद्योग में आसपास के गांव सोनियाना, धामनिया, झांझरवाड़ा एवं महुडिया के युवक-युवतियां कार्यरत हैं।
ग्राम सोनियाना के आकाश बैरागी ने बताया कि उद्योग शुरू होने से उन्हें स्थानीय स्तर पर बेहतर रोजगार और मानदेय मिल रहा है। इसके अलावा औद्योगिक क्लस्टर सगराना में 3400 करोड़ रुपये के निवेश से गोल्डक्रस्ट सीमेंट प्रा.लि. द्वारा सीमेंट उद्योग स्थापित किया जा रहा है, जिससे 1700 लोगों को रोजगार मिलेगा। जेतपुरा में धानुका बायोटेक एथेनाल का 300 करोड़ का प्लांट प्रारंभ हो चुका है, जहां 200 स्थानीय लोग कार्यरत हैं। नीमच जिले में 450 हेक्टेयर से अधिक भूमि औद्योगिक निवेश के लिए उपलब्ध है, साथ ही सड़क, बिजली एवं जल जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मौजूद हैं, जिससे जिले में उद्योग स्थापना की अपार संभावनाएं हैं।