अंबा में वन विभाग का अनुभूति शिविर संपन्न, विद्यार्थियों को वन एवं वन्य जीव संरक्षण की दी जानकारी | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । सामान्य वनमंडल नीमच के परिक्षेत्र रतनगढ़ में बुधवार को सबरेंज ताल की बीट अंबा में द्वितीय अनुभूति शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सिंगोली के प्राचार्य राजेन्द्र जोशी, राजेन्द्र कुमार प्रजापत एवं 126 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अनुभूति मास्टर ट्रेनरों ने "हम पृथ्वी के दूत" थीम के तहत वन और वन्य जीव संरक्षण, जड़-मृदा तंत्र, नदियों का महत्व, वृक्षों और पक्षियों की पहचान जैसी जानकारियां दी। विद्यार्थियों को अनुभूति किट (पुस्तिका, केप, पेन-पेंसिल) वितरित की गई और प्रकृति पथ भ्रमण के दौरान विभिन्न गतिविधियों जैसे बचाव खेल, प्लास्टिक मुक्त झोला निर्माण, क्विज और गीत गायन करवाए गए। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। शिविर में बाघ नृत्य और "हम हैं धरती के दूत" शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में वन विभाग और स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Top