अपराधियों पर पुलिस का महाप्रहार: नीमच में रातभर चले अभियान में 182 वारंटी धराए, ड्रग्स तस्करी का खुलासा | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में जिले में 24-25 दिसंबर 2025 की दरम्यानी रात को व्यापक कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवलसिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में यह विशेष अभियान संचालित किया गया, जिसमें फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान कुल 182 गैर-जमानती वारंट तामील कराए गए, जिनमें 67 स्थाई एवं 113 गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं। इसके साथ ही मादक पदार्थ तस्करी, शरीर एवं संपत्ति संबंधी अपराधों के वारंटों की भी तामीली की गई।

अभियान के तहत 15 स्थानों पर संयुक्त वाहन चेकिंग कर लगभग 300 वाहनों की जांच की गई तथा 46 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर 24,300 रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया। थाना जावद क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 704 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा एवं एक पिकअप वाहन जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 8 प्रकरण दर्ज कर 55 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसके अतिरिक्त जुआ, सट्टा एवं गंभीर अपराधों में फरार 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।

Top