ड्यूटी से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, वाहन चालक फरार |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। सिटी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हर्कीयाखाल निवासी तनिष पाटीदार के रूप में हुई है, जो धानुका फैक्टरी में कार्यरत था। हादसे के बाद मृतक के साथी कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस के मुताबिक, तनिष रोज की तरह सोमवार शाम करीब 7 बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह जैतपुरा चौराहे के पास पहुंचा, एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को तेज रफ्तार से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि तनिष सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार दोपहर शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल, वाहन चालक फरार है और उसकी तलाश जारी है।

हादसे की खबर लगते ही मृतक के साथी कर्मचारी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। वेतनभोगी साथियों और परिजनों ने प्रशासन से आरोपी वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Top