नीमच टुडे न्यूज़ । झांझरवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित मालवा पेट्रो फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे ने एक मजदूर की जान ले ली, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बन गया है। फैक्ट्री में झुलसे मजदूर लालूराम की अहमदाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण गुस्से में आ गए और मंगलवार को फैक्ट्री का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हालात बिगड़ते देख प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देने में जुट गए। जानकारी के अनुसार यह हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। फैक्ट्री में मशीनों के रखरखाव के दौरान वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान नीचे रखे केमिकल में अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वहां काम कर रहे चार मजदूर उसकी चपेट में आ गए। जान बचाने के प्रयास में एक मजदूर ने करीब सात फीट ऊंचाई से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। हादसे के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में लालूराम (40), रिजवान (35), मिठूलाल (21) और सोहेल (22) शामिल थे। गंभीर स्थिति को देखते हुए लालूराम और रिजवान को रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान लालूराम ने दम तोड़ दिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही थी और मजदूरों से बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कराया जा रहा था। फिलहाल पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं। परिजन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं।