नीमच टुडे न्यूज़ | भीलवाड़ा–इंदौर रूट पर चलने वाली सरकार उपकार बस एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इंदौर के सुपर कॉरिडोर स्थित लवकुश चौराहे के पास बस चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए सामने से क्रॉस कर रहे एक कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर पलट गया और बस में सवार यात्री उछलकर आगे गिर पड़े, जिससे कई यात्रियों को चोटें आईं। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस के ब्रेक ठीक से काम नहीं कर रहे थे और तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। बस में यात्रा कर रहे मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि हादसे के लिए चालक पूरी तरह जिम्मेदार है। रूट को लेकर यात्रियों से बहस के बाद चालक ने बस तेज दौड़ा दी, जिसके कुछ ही देर बाद यह दुर्घटना हुई। गौरतलब है कि सरकार उपकार की बसें अनफिट होने के बावजूद सड़कों पर दौड़ रही हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। एक माह में यह दूसरी बड़ी दुर्घटना है। यात्रियों का आरोप है कि बस संचालक मनमाना किराया वसूलते हैं और नियत स्टैंड पर नहीं उतारते। जिला प्रशासन और परिवहन विभाग से मांग की जा रही है कि अनफिट बसों और लापरवाह संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।