नीमच टुडे न्यूज़ । सिंहल परिवार द्वारा कमल अग्रसेन भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा में वृंदावन धाम मथुरा के प्रख्यात श्रीमद् भागवत आचार्य संत रमाकांत जी गोस्वामी ने धर्म के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है। धर्म का पालन करने से जीवन में सुख, समृद्धि और समाज में मान-सम्मान प्राप्त होता है, जबकि धर्म के बिना मानव जीवन दिशाहीन हो जाता है। महाराज ने कहा कि गीता, भागवत और रामायण का श्रवण करने से मनुष्य को सद्मार्ग की प्राप्ति होती है और पाप कर्मों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने बच्चों को बचपन से ही धार्मिक संस्कार, सत्संग और भजन-कीर्तन से जोड़ने पर जोर दिया। साथ ही परिवार में प्रतिदिन धर्म चर्चा करने की प्रेरणा दी। कथा के दौरान ध्रुव, प्रहलाद, अजामिल, मीरा, हनुमान जी सहित अनेक धार्मिक प्रसंगों को वर्तमान संदर्भ में समझाया गया। उन्होंने बताया कि भक्ति, तपस्या और सद्कर्म से जीवन की बड़ी समस्याओं का समाधान संभव है। कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। महिलाएं हरे परिधानों में सहभागी बनीं।
यह आयोजन 22 से 28 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 से 6 बजे तक कमल अग्रसेन भवन सभागार में आयोजित किया जा रहा है।