गुरु के प्रति समर्पण से ही आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है — श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरीश्वर जी महाराज की 199वीं जन्म जयंती एवं 119वीं पुण्यतिथि पर नीमच में तीन दिवसीय गुरु सप्तमी महोत्सव का भव्य शुभारंभ, भक्तामर पूजन व 18 अभिषेक में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । जैन कॉलोनी स्थित श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में विश्व विख्यात अभिधान राजेंद्र कोष के सर्जक गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरीश्वर जी महाराज साहब की 199वीं जन्म जयंती एवं 119वीं पुण्यतिथि के अवसर पर तीन दिवसीय गुरु सप्तमी महोत्सव का शुभारंभ हुआ। महोत्सव 25 से 27 दिसंबर तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया जा रहा है। धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिराज प्रत्यक्ष रत्न विजय जी महाराज ने कहा कि सद्गुरु के प्रति सच्चा समर्पण ही आत्म कल्याण का मार्ग है। गुरुदेव राजेंद्र सूरी जी ने अहिंसा और साधना का संदेश देकर समाज को आध्यात्मिक दिशा दी कार्यक्रम के अंतर्गत 26 दिसंबर को सुबह 8:30 बजे राजेंद्र सूरी आराधना भवन में 18 अभिषेक का आयोजन होगा। प्रथम दिवस भक्तामर महापूजन, आरती एवं प्रभु-गुरु भक्ति में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Top