प्रेम की भूख, माखन की लीला और भक्ति का संदेश—श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा में रमाकांत गोस्वामी महाराज का ओजस्वी प्रवचन | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा के अंतर्गत कमल अग्रसेन भवन में आयोजित कथा में वृंदावन धाम मथुरा के प्रख्यात श्रीमद् भागवत आचार्य संत श्री रमाकांत गोस्वामी महाराज ने कहा कि भगवान धन–संपत्ति के नहीं, बल्कि प्रेम भाव के भूखे होते हैं। उन्होंने श्रीकृष्ण–गोपी संवाद और माखन लीला का वर्णन करते हुए बताया कि माखन चोरी गोपियों के निश्छल प्रेम को स्वीकार करने का प्रतीक है। महाराज श्री ने कहा कि भगवान कृष्ण, ब्रह्मांड के अधिपति होते हुए भी माता यशोदा के वात्सल्य प्रेम में बंधे रहे, जिससे माता–पुत्र के निस्वार्थ प्रेम का संदेश मिलता है। उन्होंने समाज में एकता, संस्कार और बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा देने पर बल दिया। कथा के दौरान माखन लीला प्रसंग पर श्रद्धालुओं ने बालकृष्ण का पुष्पवर्षा से स्वागत किया। आरती में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा 22 से 28 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 से 6 बजे तक आयोजित की जा रही है।

Top