नीमच टुडे न्यूज़ । नीमच शहर के गौ नंदी सेवा धाम, पुराने चमड़ा कारखाना परिसर में 12 जनवरी से 18 जनवरी तक सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कथा प्रसिद्ध कथावाचक एवं विद्वान पंडित शंकर शास्त्री के मुखारविंद से संपन्न होगी। आयोजन का उद्देश्य गौ सेवा एवं धार्मिक चेतना का प्रसार बताया गया है। गौ सेवा समिति के अध्यक्ष पार्थ जोशी एवं सचिव मितेश अहीर ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कथा के शुभारंभ अवसर पर 12 जनवरी को प्रातः 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी।
यह यात्रा बंगला नंबर 55 स्थित श्री बगलेश्वर महादेव मंदिर से बैंड-बाजों एवं ढोल-नगाड़ों के साथ प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गौ नंदी सेवा धाम पहुंचेगी। कलश यात्रा के साथ ही सात दिवसीय कथा का विधिवत शुभारंभ होगा। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन कथा से पूर्व दोपहर 12.30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्वान पंडितों द्वारा यजमानों से देव एवं गौ पूजन कराया जाएगा। इसके पश्चात प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक पंडित शंकर शास्त्री द्वारा संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का रसपान भक्तों को कराया जाएगा। सात दिवसीय आयोजन का समापन 18 जनवरी को पूर्णाहुति के साथ होगा। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।