नीमच टुडे न्यूज़ | म.प्र. जूडो एसोसिएशन (सम्बद्ध जूडो फेडरेशन आफ इंडिया/म.प्र. ओलम्पिक एसोसिएशन) द्वारा राज्य स्तरीय सब-जुनियर ,कैडैट जूडो प्रतियोगिता 2025 का आयोजन दिनांक 22 से 24 अगस्त 2025 तक नेहरू स्टेडियम इन्दौर में किया गया। म.प्र.जूडो एसोसिएशन के सह सचिव , नीमच जिला जूडो एसोसिएशन नीमच के सचिव भरत सिंह कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में म.प्र. की सभी मान्यता प्राप्त चयनीत जिला टीमो के लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में नीमच जिला जूडो टीम के चयनित 6 खिलाडी ने मुख्य प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत के मार्गदर्शन एंव सहायक प्रशिक्षिका ईशा रावल के नेतृत्व में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया | नीमच के फरहान खान ने 55 कि.ग्रा. वजन समुह में शानदार फाईट का प्रदर्शन करते हुए कास्य पदक जीता, इनके अतिरिक्त नीमच जिले के 40 कि.ग्रा. वजन समुह में जय कुमावत पिता भरत सिंह, 50 कि.ग्रा. वजन समुह में राकेश नागदा पिता मोतीलाल, 60 कि.ग्रा. वजन समुह में गौरव लोहार पिता विनोद लोहार 81 कि.ग्रा. वजन समुह में मंथन डाबले पिता कमल डाबले 52 कि.ग्रा. वजन समुह में रिया पाटीदार पिता योगेन्द्र पाटीदार (मनासा) ने भी अच्छी फाईट का प्रदर्शन करते हुए अपने अपने वजन समुहो के क्वाटर फाईनल तक के मुकाब