अशफ़ाक उल्ला खां की शहादत से प्रेरणा लेकर युवा जीवन में उतारे। शहीद अशफ़ाक उल्ला खां की जयंती मनाई गई ।@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । नीमच-शहीदे-ए आजम अशफ़ाक उल्ला खां की यौमे पैदाइश जयंती पर इकरा पब्लिक स्कूल मदरसा में बुधवार को शाम 6:00 बजे प्रोग्राम रखा गया।जिसमें समाज के लोग भी मौजूद थे।अशफाक उल्ला खां की शहादत को लेकर यूनुस उर्फ छुट्टन खान,शाहिद खान शिक्षक इकरा पब्लिक स्कूल ने तकरीर पेश की ओर उनके जीवन के कार्यों पर विचार रखते हुए कहा की शहादत से प्रेरणा लेकर युवा अपने जीवन में उतारें इस बात पर जोर दिया,उन्होंने कहा की बाल्य काल और युवा अवस्था की मध्य बेला में ही अशफाक उल्ला देश में होने वाले आंदोलनों और क्रांतिकारी परिवर्तनों से प्रेरित होकर क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल से बहुत प्रभावित हुए और रामप्रसाद बिस्मिल से मिलने की ख्वाहिश और उनके साथ जुड़ने कीजद्दोजहद में लग गए।आगे चलकर रामप्रसाद बिस्मिल से मिले और क्रांति की दुनिया में शामिल हो गए। हाजी इदरीश खान,हाजी हामिद खान,बाबू खान ने जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की तमाम क्रांतिकारियों के लिए अशफ़ाक उल्ला प्रेरणा बने रहे,आजादी की लड़ाई में आप युवाओं के हीरो बने और आज भी युवाओं में जोश भरने वाले क्रांति कारियों में अपने मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ देखे जा सकते हैं।

अशफाक उल्ला खां भारत मां का वो बहादुर लाल हैं जो युवाओं के हौसलों में, उत्साह में, क्रांति के नवाचार में आज भी जिन्दा है। देश के लिए शहादत देने वाले अशफाक उल्ला खां हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रबल समर्थक थे,और एकता की मिसाल कायम रखने वाले प्रतीक बन आज भी प्रासंगिक हैं।इस अवसर पर आलम खान,मुन्ना भाई,बाबू भाई ठेकेदार,शानू खान आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद हाशिम खान ने किया गया। इस अवसर पर जिला शेख सैयद पठान कमेटी के जिम्मेदार सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद थे।अंत में आभार सदर याकूब खान ने किया गया।
 

Top