नीमच टुडे न्यूज़ । श्रीराम कथा एवं रामलीला महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को प्रथम दिवस पर राम जन्म की लीला का भव्य मंचन बड़े ही श्रद्धा एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन पं. श्री प्रशांत मिश्रा जी के सान्निध्य में किया गया। राम जन्म की इस पावन लीला में महाराज दशरथ की भूमिका राजदीन दुबे जी** ने अत्यंत प्रभावशाली रूप में निभाई। व्यास के रूप में पं. आनन्द दूबे, नाल वादन पर सुरेन्द्र पांडेय तथा भगवान विष्णु की भूमिका में अरुण शुक्ला जी का अभिनय सराहनीय रहा। इसके साथ ही कलाकार राममूर्ति दुबे, चन्दन पांडेय, शिवम् दुबे, अंकित पांडेय, हरिओम शुक्ला, मनोज मिश्रा, अमित पांडेय एवं नवीन कुमार मिश्रा ने भी अपने उत्कृष्ट अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।राम जन्म का दृश्य मंचन होते ही उपस्थित श्रद्धालु “जय श्रीराम” के उद्घोष से भावविभोर हो उठे। रामलीला मंचन के माध्यम से कलाकारों ने धार्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का सुंदर संदेश दिया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और सभी ने भगवान श्रीराम के अवतार उत्सव का आनंद भक्ति भाव से लिया।