ग्वालटोली स्थित श्री विराट विराय मारुति नंदन बालाजी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट महोत्सव |@neemuchToady

नीमच टुडे न्यूज़ । ग्वालटोली स्थित हाईवे रोड पर दक्षिणमुखी एवं प्राचीन श्री विराट विराय मारुति नंदन बालाजी मंदिर में बुधवार को गोवर्धन पर्व के अवसर पर अन्नकूट महोत्सव श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया गया। यह आयोजन मंदिर समिति द्वारा भक्तगणों के सहयोग से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।भक्तों ने चमत्कारिक श्री बालाजी महाराज के दर्शन किए और अन्नकूट प्रसादी का लाभ लिया। इस अवसर पर श्री बालाजी महाराज की दक्षिणमुखी एवं चमत्कारिक प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया, जिससे मंदिर परिसर का वातावरण भक्तिमय बन गया।

सायं 7:30 बजे श्री बालाजी महाराज की महाआरती संपन्न की गई, जिसके पश्चात भगवान को भोग अर्पित कर अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया। भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कर अपने को धन्य महसूस किया।मंदिर समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं अन्य भक्तों ने मिलकर व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संभाला। यह अन्नकूट महोत्सव पिछले कई वर्षों से मंदिर समिति द्वारा निरंतर आयोजित किया जा रहा है। वर्ष दर वर्ष इसमें भक्तों की संख्या और प्रसादी की मात्रा में वृद्धि देखी जा रही है, जो बालाजी महाराज के प्रति बढ़ती आस्था का प्रतीक है।
 

Top