पं. श्री भीमाशंकर जी शास्त्री के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा 31 अक्टूबर से |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । जिले के आलोरी गरवाड़ा तह. सिंगोली में 31 अक्टूबर 2025 से परम पूज्य गुरुदेव पं. श्री भीमाशंकर जी शास्त्री धारियाखेड़ी वाले के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन 31 अक्टूबर 2025 से 6 नवम्बर 2025 तक समय दोपहर 12.15 बजे से 3.15 बजे तक प्रतिदिन किया जाएगा। साथ ही कथा का सीधा प्रसारण यू ट्यूब  पर भी किया जाएगा। इस दौरान शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025, प्रातः 8 बजे बालाजी मंदिर आलोरी गरवाड़ा से कलश यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही कथा का पूर्णाहुती व महाप्रसादी गुरुवार 6 नवम्बर 2025, सायं 4 बजे चारभुजा मंदिर, आलोरी गरवाड़ा तह. सिंगोली पर होगा। 

आयोजकों ने बताया किसंगीतमय श्रीमद् भागवत कथा केवल धार्मिक महत्व की नहीं है, बल्कि समाज में नैतिकता, प्रेम, सेवा और धर्म के मूल्यों को स्थापित करने का भी कार्य करेगी। स्वामीजी अपने प्रवचनों में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्तों की भक्ति भावना और जीवन में धर्म पालन के महत्व पर विस्तृत व्याख्यान देंगे। पं. श्री भीमाशंकर जी शास्त्री अपने ज्ञान, वाणी और आध्यात्मिक ऊर्जा से लाखों लोगों को दिशा प्रदान कर चुके हैं। उनके प्रवचन ज्ञान, भक्ति और आचरण का अद्भुत संगम माने जाते हैं।
 

 

Top