नीमच टुडे न्यूज़ | सीआरपीएफ आरटीसी में सेवारत कांस्टेबल दिवंगत निर्मल बगोरिया के परिजनों को सीआरपीएफ परिसर में आरटीसी मुख्यालय कार्यालय पर बुधवार दोपहर 12 बजे सीआरपीएफ आरटीसी डीआईजी ब्रिगेडियर अनमोल सूद, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपेंद्र रघुवंशी, मंदसौर मुख्य प्रबंधक शिखर बाफना की उपस्थिति में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राम कनावटी शाखा द्वारा जारी एक करोड रुपए की बीमा राशि दुर्घटना बीमा राशि का चेक निर्मल बगोरिया की धर्मपत्नी गंगा बाई बगोरिया, पुत्र धीरज धीरज एवं लोकेश को प्रदान किया गया। यह राशि शहिद के परिजनों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा कनावटी, नीमच द्वारा बीमा कवरेज सीएपीएसपी सैलरी पैकेज के अंतर्गत आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु पर बीमा राशि प्रदान की गई है।शहिद निर्मल बघेरिया के परिजनों को 1 करोड़ के अलावा दस लाख का ग्रुप टर्म इन्शुरन्स क्लेम भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रदान किया गया |

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपेंद्र रघुवंशी ने कहा कि एसबीआई शाखा बहादुर देश सेवा करने वाले जवानों के परिजनों को समय बध्द सहायता एवं सभी पात्र बीमा दावा शीघ्र निपटान सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा सभी कर्मचारियों को वेतन खाते के अंतर्गत सभी इन्योशरन्स सुविधाएं मुफ्त दी जाती हैं। इस अवसर पर आशा अनमोल सूद, सीआरपीएफ आरटीसी के सीईओ छोटन ठाकुर, मितुल ठाकुर, अतिरिक्त कमांडेंट अजहर मोहम्मद, कुलदीप सारण सहायक कमांडेंट विजेंद्र कुमार रामगोपाल, केके आचार्य , रामलाल मेघवाल, सहायक उप निरीक्षक शांति एस, जिलसी अगस्टिन एवं ध्वज जीडी महिला दीप्ति टंडेल आदि कार्यालय विभागीय स्टाफ एवं आमंत्रित अतिथि सदस्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि विगत 26 वर्षों से सीआरपीएफ आरटीसी में सेवारत कांस्टेबल निर्मल बागोरिया का विगत 31 मई को रेवली देवली के समीप सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।

बागोरिया ने सीआरपीएफ सेवा के दौरान श्रीनगर त्रिपुरा नागपुर अजमेर मणिपुर नीमच में उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान की थी। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कनावटी के शाखा प्रबंधक राहुल गुप्ता ने बताया कि दिवंगत वीरेंद्र चौहान को भी बीमारी के कारण निधन पर वेतन खाता से बीमा कवरेज ग्रुप टर्म लाइफ जीटीएल बीमा योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है।