समाजसेवी श्रीपाल बघेरवाल का किया सम्मान आंगनवाड़ी गोद लेने पर किया गया सम्मान |@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । समाजसेवी एवं नीमच एंटी करप्शन जिला डायरेक्ट श्रीपाल बघेरवाल आंगनवाड़ी गोद लेने पर सम्मानित किया गया। उन्हें महिला बाल विकास विभाग की डायरेक्टर रेलम बघेल ने सम्मानित किया।  लंबे समय से मानव सेवा का कार्य कर रहे हैं श्रीपाल बघेरवाल ने कोरोना काल में  अपनी सेवा जिला चिकित्सालय कोविड केयर सेंटर में निशुल्क प्रदान की   एवं लगातार मानव सेवा का कार्य कर रहे है।   रेड क्रॉस एवम रेड क्रॉस द्वारा संचालित निराश्रित बाल गृह में भी काफी लंबे  समय से सेवाएं दे रहे हैं।  और वर्तमान में   नीमच के वार्ड क्रमांक 31 केंद्र क्रमांक  56 की एक आंगनवाड़ी को गोद लिया है जिसकी देखरेख सहित  बच्चों   महत्वपूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति श्रीपाल बघेरवाल द्वारा की जा रही है।

Top