स्वच्छता की दिवाली अभियान के तहत नगर परिषद मनासा में हुई बैठक, सफाई को लेकर लिया गया संकल्प।@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । दीपावली पर्व को स्वच्छता के साथ मनाने के उद्देश्य से नगर परिषद मनासा द्वारा "स्वच्छता की दिवाली" अभियान के तहत बुधवार को नगर परिषद सभागृह में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा तिवारी ने की। उपाध्यक्ष किशोर जोलान्या, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर अजय तिवारी, स्वच्छता सभापति राजू माली एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविश कादरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगरवासी दीपावली पर स्वच्छता को प्राथमिकता दें।   प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह बंद कर कपड़े के थैले अपनाने की अपील की गई। इस अवसर पर नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं स्कूलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। उपस्थित सभी लोगों को कपड़े के थैले वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसी क्रम में नगर परिषद सरवानिया महाराज द्वारा भी स्वच्छता श्रमदान किया गया। नगर के विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया। अठाना नगर परिषद द्वारा भी दीपावली से पूर्व साफ-सफाई कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अभियान से नगरों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।

Top