नीमच टुडे न्यूज़ | कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में जिला जल उपयोगिता समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जावद विधायकओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक प्रतिनिधि अन्नद श्रीवास्तव, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला जल उपयोगिता समिति के सचिव एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विमल श्रीवास्तव ने वर्षाकाल में सिंचाई योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विभागीय 68 सिंचाई योजनाओं में कुल 88.37 मिलियन घन मीटर जल एकत्रित हुआ है, जो कुल लक्ष्य का 97 प्रतिशत है। इस जल संग्रहण से जिले में 16,757 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की सिंचाई प्रस्तावित है। मोरवन मध्यम तालाब योजना से जावद तहसील के लिए पेयजल 1.15 मिलियन घन मीटर तथा औद्योगिक जल 0.84 मिलियन घन मीटर आरक्षित किया गया है। नीमच तहसील के खुमानसिंह शिवाजी जलाशय से पेयजल 2.00 मिलियन घन मीटर और औद्योगिक जल 1.98 मिलियन घन मीटर तथा मनासा तहसील के चम्बलेश्वर तालाब से 1.58 मिलियन घन मीटर पेयजल आरक्षित है। बैठक में विधायक सखलेचा एवं परिहार ने जल संसाधन संरक्षण और बेहतर प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।