प्रेक्षक श्री जी.एस. चौहान ने मनासा, रामपुरा में किया दावा-आपत्ति केन्द्रों का निरीक्षण ।@NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। निर्वाचन आयोग, भोपाल के निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 2025 का प्रकाशन 8 अक्टूबर को किया जा चुका है। आयोग द्वारा इस कार्य की निगरानी के लिए सेवानिवृत्त रा.प्र.से. अधिकारी गोविन्द सिंह चौहान को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।श्री चौहान इस समय नीमच जिले के दौरे पर हैं और वे पिपलिया बाग, हवाई पट्टी के सामने स्थित रेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। वे प्रतिदिन प्रातः 10:00 से 11:00 बजे एवं सायं 06:00 से 07:00 बजे तक नागरिकों से संबंधित चर्चा के लिए उपलब्ध रहेंगे। बुधवार को चौहान ने मनासा, रामपुरा एवं कुकड़ेश्वर के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दावा-आपत्ति केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समय अनुसार प्रत्येक कार्य दिवस (अवकाश को छोड़कर) प्रातः 10:00 से सायं 05:00 बजे तक केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।दावे-आपत्तियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 है, जो अपराह्न 03:00 बजे तक स्वीकार की जाएंगी। निर्वाचन आयोग की इस प्रक्रिया का उद्देश्य पारदर्शी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है।

Top