नीमच टूडे न्यूज । पेट्रोल पंप के सामने से आधी रात को चोरों ने एक बड़ी चारी की वारदात को अंजाम दिया था और ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरी कर फरार हो गये थे जिसके बाद ट्रैक्टर मालिक ने सिटी थाने में शिक़ायत दर्ज करवाई थी। इस पूरे मामले में नीमच सिटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और दो आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है ।
यह पूरी घटना दिनांक 07.11.2024 की है फरियादी फकीरचंद रेगर निवासी बिसलवास बामनिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की वह रोजना उसका महिन्द्रा ट्रेक्टर तथा ट्राली सीएम. नायरा पंप के सामने खड़ा करता है। दिनांक 06.11.2024 को भी वह रोजना की तरफ ट्रेक्टर ट्राली खडा कर चला गया सुबह जब 07 बजे आकर देखा तो उसका ट्रेक्टर ट्राली जहां पर रखे थे नहीं दिखे। रात को कोई अज्ञात बदमाश उसका महिन्द्रा ट्रेक्टर लाल रंग का मय ट्राली के चोरी कर ले गया। फरियादी की सूचना पर थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक- 583/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पेट्रोल पंप पर लगे सी. सी.टी.व्ही. फुटेज एवं तकनिकी आधार पर पुलिस थाना नीमच सिटी की टीम के द्वारा अज्ञात आरोपीयों की पतारसी की गई। पतारसी के दौरान आरोपी रामलाल पिता भंवरलाल जी मेघवाल उम्र 26 साल निवासी ग्राम गरदाना थाना निकुंभ जिला चित्तोडगढ राज. तथा महिपाल पिता गोविंदराम राव जाति- भाट उम्र 42 साल निवासी 39,40बी विश्वनाथ कॉलोनी प्रतापनगर चित्तोडगढ राज. को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगंणो के कब्जे से प्रकरण में चोरी गया महिन्द्रा ट्रेक्टर मय ट्राली किमती 08 लाख रूपये का मश्रुका बरामद किया गया।
नीमच टूडे न्यूज़ | शहर की कैंट पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, ये तीनो आरोपी गोदामों से अनाज चुराते थे। पुलिस ने तीनो चोरो को रविवार को गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश किया। इसके बाद मेडिकल कर तीनों को जेल भेज दिया।
कैंट थाने पर अन्नपूर्णा इंडस्ट्रीज के मालिक महावीर जैन ने शिकायत की थी कि उनके इंडस्ट्रीज एरिया स्थित गोदाम से किसी ने 15 कट्टे तिल्ली चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की। रविवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। बताया कि 30 व 31 अक्टूबर की रात में कनावटी निवासी आरोपी मुबारिक पिता जमील, धर्मेंद्र पिता गणेशचंद्र राठौड़ तथा नरेंद्र पिता फूलचंद मीणा ने इंडस्ट्रीज एरिया स्थित अन्न्पूर्णा के गोदाम से 15 कट्टे तिल्ली चुराई थी।
नीमच। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज कुमारसिंह व पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसौदिया व नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन (भापुसे) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बधाना निरीक्षक विजय सागरिया एवं प्रभारी सायबर सेल प्रआर प्रदीप शिन्दें के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा टेलीग्राम एप के माध्यम से लोगो के साथ ठगी करने वाले अंत्तराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े 09 आरोपियों को जोधपुर, जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से रूपयें 11,18,610 / नगदी सहित विभिन्न बैंकों के 44 एटीएम कार्ड, 10 चेकबुक, 11 पासबुक, 03 सीपीयू, 01 लेपटॉप, 28 मोबाईल, 02 एटीएम स्वैप मशीन, 08 सीम कार्ड सहित विभिन्न बैंकों की एटीएम डिस्पेंसर नगदी जमा स्लिपे जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।
जानकारी अनुसार दिनांक 24.10.2024 को आवेदक पियुष कुमार पिता संतोष कुमार पथरोड निवासी रेल्वे हास्पिटल कि पास बघाना हा.मु. शक्ति नगर बघाना के द्वारा रिपोर्ट की गई कि आज से करीबन 2-3 माह पूर्व मेरे पास मेरे परिचित निखिल राव निवासी नीमचसिटी तथा शुभम निवासी जयपुर के मेरे घर पर आये थे। निखिल राव जो कि मेरा अच्छा मित्र होकर मेरा परिचित है जिसने मेरे से बोला कि मेरी बैंक में सिविल खराब है और मैं एक नया व्यवसाय खोल रहा हूं जिसमें मेरे द्वारा बनाई गई फर्म के लिये एक खाते की जरूरत है जो मैं बैंक से छोटा मोटा लोन लेकर अन्य लेनदेन कर सकु जो तुम मुझे तेरे नाम से बैंक में खाता खुलवाकर उसकी पासबुक एटीएम तथा उस खाते से लिंक की गई मोबाईल नंबर की सिम मेरे को दे दे तो मैने मेरे नाम से युको बैंक शाखा नीमच में खाता खुलवाकर बैंक से प्राप्त किट जिसमें एटीएम, पासबुक तथा खाते खुलवाने के लिये मैने जो नई सिम कार्ड ली वह सभी निखिल तथा शुभम को प्रदाय कर दी थी।
मुझे आज दिनांक को ज्ञात हुआ कि मेरे द्वारा दिये खाते में निखिल तथा शुभम के द्वारा अवैध लेनदेन किया गया है जिसके कारण मेरे द्वारा दिये गये उक्त खाते पर किसी ऐजेन्सी के द्वारा होल्ड/लीन लगा दिया गया है। जब मैं आज जानकारी लेने युको बैंक गया तो बैंक से मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि मेरे खाते में फ्राड रूप से रूपयों का लेनदेन हुआ है इस प्रकार निखिल राव तथा शुभम के द्वारा मेरे से मेरे खाते की समस्त वस्तुएँ मुझे विश्वास मे लेकर मेरे से झूठ बोलकर धोखा देने के आशय से प्राप्त कर मेरे खाते में फाड़ के रूपयों का लेनदेन किया गया।
रिपोर्ट पर से थाना बधाना पर अपराध क्रमांक 318/2024 धारा 318 (4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेना के दौरान 336(3) एवं 338 बीएनएस एवं आई टी एक्ट की धारा 66-डी का ईजाफा किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही उक्त घटनाक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक नीमच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक विजय सागरिया एवं प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दें के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया जाकर प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना एवं तकनिकी विश्लेषण के आधार पर दिनांक 24.10.2024 को जोधपुर निवासी मनीष विश्नोई एवं जयपुर निवासी शुभम भट्ट को संदेह के आधार पर पकड़ा जाकर पुछताछ के दौरान शुभम भट्ट द्वारा नीमच निवासी निखिल राव, गजराज सिंह एवं अन्य लोगो से कमीशन एवं कुछ राशि का लालच देकर उनके नाम पर विभिन्न बैंकों में बैंक खाते खुलवाकर बैंक किट, पासबुक, चेकबुक आदि एवं खाते में पंजीकृत मोबाईल नंबर की सीम को जोधपुर निवासी मनीष विश्नोई जो कि जौधपुर स्थित फॉरेक्स मनी एक्सचेंज में काम करता है को प्रदाय की जाती थी जिसकी एवज में मनीष विश्नोई द्वारा शुभम भट्ट को 25 हजार रूपये प्रति बैंक खातें के दिये जाते थे।
उक्त संबंध में मनीष विश्नोई से पुछताछ में बताया कि मैं एवं मेरे अन्य साथी विनोद विश्नोई, सुन्दर उर्फ सुरेन्द विश्नोई, मुकेश विश्नोई, तरूण व्यास, भुपेन्द्र सिंह, बाल अपचारी एवं अन्य साथी फर्जी बैंक खातें प्राप्त करते थे। उक्त बैंक खातों में फॉरेक्स मनी एक्सचेंज के आफीस में विदेश में बैठे संचालक द्वारा टेलीग्राम एप के माध्यम से भोले भाले लोगो को कम समय में अधिक मुनाफा देने का लालच देकर इन्वेस्टमेन्ट कराने हेतु राशि जमा करवाई जाती थी जिसे मैं एवं मेरे साथीयों द्वारा एटीएम इटरनेट / मोबाईल बैंकिंग व अन्य ऑनलाईन माध्यमों से नगदी के रूप आहरित कर फोरेक्स मनी एक्सचेंज पर तरूण व्यास एवं भुपेन्द्र सिंह को देते थे। तरूण व्यास एवं भुपेन्द्र सिंह द्वारा उक्त राशि को छोटे-छोटे अंमाउन्ट में संचालक द्वारा बताये गये फर्जी खातों में पुनः एटीएम कैश डिस्पेंसर के माध्यम से जमा करवा दिया जाता था।
तरीका-ए-वारदात आरोपियों द्वारा कमीशन एवं रूपयों का लालच देकर आम लोगो से उनके नाम से बैंकों में खाता खुलवाकर उक्त बैंक खाते की पासबुक, चेकबुक कीट एवं खाते में पंजीकृत मोबाईल की सिम प्राप्त करते है। उक्त खातों में उक्त गिरोह के मुख्य आरोपीगण द्वारा टेलीग्राम एप पर कम समय में कहीं गुना लाभ देने हेतु इन्वेस्टमेन्ट का लालच देकर आम लोगो से उक्त फर्जी खातों में राशि स्थानातंरित करवाई जाती थी जिसे आरोपियों द्वारा एटीएम, नेट बैंकिंग एवं अन्य ऑनलाईन माध्यमों के माध्यम से नगदी के रूप में आहरित कर अन्य फर्जी खातों में एटीएम कैश डिस्पेंसर मशीन के माध्यम से जमा करवाई जाती थी।
जप्त सामग्री :-
नगदी 11 लाख 18 हजार 610 रूपयें सहित विभिन्न बैंकों के 44 एटीएम कार्ड, 10 चेकबुक, 12 पासबुक. 03 सीपीयू, 01 लेपटॉप, 28 मोबाईल, 02 एटीएम स्वैप मशीन, 08 सीम कार्ड सहित विभिन्न बैंकों की एटीएम डिस्पेंसर नगदी जमा स्लिपें।
गिरफ्तार आरोपी :-
01. मनीष पिता पुनाराम विश्नोई उम्र 21 वर्ष निवासी साहु की ढाणी ग्राम हिंगोली थाना भोपालगढ़ जिला जोधपुर (राज.)
02 शुभम पिता मधुसुदन भट्ट उम्र 30 वर्ष निवासी 50/397 सेक्टर 05 प्रतापनगर सांगानेर जयपुर (राज.)
03. तरूण उर्फ कालु पिता मुकेश व्यास उम्र 21 वर्ष निवासी बनियावाड़ा बुड़डी गली जालोरी गेट के अंदर जोधपुर हा.मु. तापी बावडी खांडा पल्सा बालाजी मंदिर के सामने जोधपुर (राज.)
04. भुपेंद्रसिंह पिता मुल्तानसिंह राजपुत उम्र 21 साल निवासी लोडता हरिदासोता चामु तहसील सेखाला जिला जोधपुर (राज.)
05. विनोद पिता सुखराम विश्नोई उम्र 20 साल निवासी पडीयाल जिला फलोदी (राज.)
06. मुकेश पिता देवाराम विश्नोई उम्र 25 साल निवासी जोजीयाली जिला जोधपुर (राज.)
07. सुंदर उर्फ सुरेंद्र पिता अरविंद विश्नोई उम्र 19 साल निवासी ग्राम जाम्बा तहसील बाप जिला जोधपुर (राज.)
08. बाल अपचारी।
09. निखिल राव पिता गोपाल राव भोसले 07 सरदार मोहल्ला नीमच सिटी
10. अन्य 8-9 लोग जो फरार है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक विजय सागरिया, प्रभारी सायबर सेल प्रआर प्रदीप शिन्दे, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड (सायबर सेल), प्रधान आरक्षक सौरभसिंह सेंगर (थाना जीरन), प्रधान आरक्षक देवीलाल डिगा, आरक्षक लखन प्रतापसिंह (सायबर सेल), आरक्षक कुलदीप सिंह (सायबर सेल), आरक्षक राहुल चंदेल, आरक्षक ओमप्रकाश पारगी का सराहनीय योगदान रहा।
November 02, 2024नीमच टूडे न्यूज़ | मनासा थाना प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस चोकी कंजार्डा प्रभारी उपनिरीक्षक निलेश सोलंकी व उनकी टीम द्वारा स्वीफ्ट डीजायर कार आरजे 51 टीए 0294 से 01 क्विंटल 390 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया वही कार चालक तस्कर पुलिस की नाकाबंदी देखकर कार को घाटी पर रोक कर जंगल मे भाग गया |
पुरे मामले में 27.10.2024 को पुलिस चोकी कंजार्जा को सुचना प्राप्त हुई कि स्वीफ्ट डीजायर कार आरजे 51 टीए 0294 का चालक कार में अवेध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर कंजार्ड बस स्टेण्ड होता हुआ डिकेन होकर राजस्थान तरफ जाने वाला है सुचना पर बालाजी मंदिर कंजार्डा घाट पर नाकाबंदी की गई जो कार चालक ने पुलिस की नाकाबंदी देखकर कार को घाटी पर रोक कर जंगल मे भाग गया कार की तलाशी लेते कार मे 06 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा 01 क्विंटल 390 ग्राम कार सहीत जप्त किया गया। थाना मनासा पर कार चालक के विरूद्ध अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है। तथा कार चालक की तलाश की जा रही है।
नीमच टूडे न्यूज़ । सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महू नीमच नसीराबाद मार्ग हरियाली बाजार के सामने शीशम के पेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद लोगो ने पुलिस को सूचित किया सुचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय के चिर ग्रह में रखा गया है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मृतक के परिजनों की तलाश प्रारंभ की गई है।
मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। जिसने मेहंदी कलर का लोवर, लाइट ब्लू कलर की शर्ट (फेस स्किन) चमकीली शर्ट पहन रखी हे।काले कलर की स्लीपर चप्पल जो पेड के नीचे पड़ी हुई थी।उसकी दाई कलाई पर (k) लिखा हुआ है, और हाथ में स्टील का कड़ा पहन रखा है मौके पर एक बैग मिला है जिसमें पहनने के कपड़े, ओढ़ने की शाल, कंबल और दवाई के तीन से चार पत्ते व आई ड्राप मिले है। वही बताया जा रहा है कि प्रत्यक्ष दर्शनों ने उक्त अज्ञात व्यक्ति को 9 से 10 के बीच पैदल जाते हुए देखा भी था। सीटी पुलिस ने आम जन से अपील की है कि जिस किसी व्यक्ति को उपरोक्त अज्ञात म्रतक व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी या पहचान हो तो नीमच पुलिस कंट्रोल रूम फोन नंबर 7049101042, 07423228000, नीमच सिटी सहायक उपनिरीक्षक कन्हैया लाल सोलंकी के मोबाइल नंबर 9406673077, 7049141997पर सूचना दे कर म्रतक के परिजनों की तलाश में सहायता प्रदान करे।
नीमच टूडे न्यूज़ | मंदसौर पुलिस ने शनिवार की देर रात तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। एम्बुलेंस से 8 क्विंटल 39 किलो 850 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया। यह एम्बुलेंस सेजावता फंटे से गुजर रही थी। इसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रोका। तलाशी लेने के दौरान काले रंग के प्लास्टिक के 42 बोरों में अवैध डोडा चूरा भरा मिला। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ड्राइवर ने अपना नाम रणजीत कुर्मी मराठा, उसके साथ बैठे आरोपी ने अपना नाम रूपेश कुर्मी बताया। दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के ग्राम तला के निवासी हैं। पुलिस ने जब्त डोडा चूरा की कीमत लगभग 17 लाख रुपए और एम्बुलेंस की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
नीमच पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल की पुलिसिंग इतनी सख्त है कि आधी रात को अमला दौड़ पड़ता है। 26 अक्टूबर की रात को कॉबिंग गश्त का आदेश हुआ और पुलिस बल दौड़ पड़ा। एक रात में 120 वारंटी पकड़े गए और एक लाख की शराब जब्त की गई।
नीमच टूडे न्यूज | पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशानुसार और एएसपी नवलसिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में दिनांक 26 अंक्टूबर को दरम्यानी की रात कॉबिंग गश्त का आयोजन किया। समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया कि काॅम्बिंग सम्पूर्ण जिले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी करे। अपराधी, गुण्डा बदमाशों की चैकिंग की जाए। होटल/ लाॅज/ढाबा चैक एवं लघु अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी |
ये की गई कार्यवाही
- काॅम्बिंग गश्त के दौरान 12 स्थानों पर संयुक्त चैकिंग की कार्यवाही की गई।
-कुल 120 वारंट तामील कराये गये जिसमें से 44 स्थाई एवं 76 गिरफ्तारी वारंट शामिल है,
उक्त स्थाई वारंटी काफी समय से फरार चल रहे थे।
- वारंट तामीली में 51 शरीर संबंधी अपराधों के, 13 संपत्ती संबंधी अपराधों के एवं 02 मादक पदार्थ तस्करी के वारंट तामील कराये।
- कुल 125 निगरानी बदमाश/गुण्डा की चैकिंग रात्रि में की गई।
- अबैधानिक गतिविधियों को रोकने के लिये 79 होटल, लाॅज, ढाबा चैक किये गये।
- आबकारी अधिनियम के तहत कुल 11 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुये देशी एवं कच्ची शराब लगभग एक लाख रूपये की जप्त की गई।
- 20 जिला बदर आरोपियों की चैकिंग की गई।
- महिला संबंधी अपराधियों की चैकिंग की गई।
ढाबों की की गई जांच
October 28, 2024
नीमच टूडे न्यूज़ | सुश्री प्रीति परिहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, मनासा के द्वारा फरियादी की दुकान से मोबाईल की चोरी करने वाले आरोपी नरेन्द्र पिता कंवरलाल बावरी, उम्र-35 वर्ष, निवासी-ग्राम जालीनेर, थाना मनासा, जिला नीमच को धारा 379 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 01 वर्ष के कारावास व 500रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री विपिन मण्डलोई द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 06 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 23.03.2018 को शाम के लगभग 7ः30 बजे मंदसौर नाका, मनासा स्थित फरियादी राकेश पाटीदार के संस्थान पाटीदार प्राविजन किराना स्टोर की हैं। फरियादी राकेश पाटीदार ने थाना मनासा पर उपस्थित होकर लेख कराई कि घटना दिनांक को उसकी दुकान पर एक व्यक्ति शक्कर और चायपत्ति लेकर गया था, जिसके आधे घण्टे बाद उसको पता चला कि उसका जियोनी कंपनी का मोबाईल, जिसमें 2 सिम लगी हुई हैं वह नहीं मिल रहा हैं। फरियादी ने उसकी दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर चैक किया तो जो व्यक्ति शक्कर व चायपत्ती ले गया था वही व्यक्ति उसके मोबाईल को भी चोरी करके ले गया हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मनासा में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। पुलिस ने विवेचना के दौरान सीसीटीवी में दिख रहे व्यक्ति की पहचान कि जो कि आरोपी नरेन्द्र बावरी था। पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फरियादी का मोबाईल जप्त किया तथा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को साक्ष्य के रूप में संग्रहित कर आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र मनासा न्यायालय में प्रस्तुत किया।
अभियोजन की ओर से न्यायालय में फरियादी, विवेचक सहित सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराकर अपराध को प्रमाणित कराते हुवे आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी विपिन मण्डलोई, एडीपीओ द्वारा की गई।
October 25, 2024