ट्रेंडिंग न्यूज़

प्रमूख खबरें

नीमच टूडे विडियो

अपराध

  • BIG NEWS:- नीमच सिटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 01 प्रकरण में कुल 15 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा 300 किलोग्राम अवैध मादक प्रदार्थ डोडाचुरा व 01 अर्टिगा कार के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार | @NeemuchToday

    नीमच टुडे न्यूज़ | पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत व पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं नपुअ नीमच किरण चौहान के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरी. विकास पटेल के नेतृत्व मे पुलिस टीम थाना नीमच सिटी द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर अवैध डोडाचुरा का परिवहन करते अर्टिगा कार सहित 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

    घटना का विवरण - पुलिस थाना नीमच सिटी द्वारा दिनांक 20.08.2025 को सेंट फ्रांसीस स्कुल के सामने नीमच मनासा रोड नीमच थाना नीमच सिटी पर मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी की जाकर एक अटिंगा वाहन क्र आरजे 27 युबी 3869 को मय पंचानो व फोर्स की मदद से रोककर उसकी तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे वाले वाहन के अंदर भरा कुल 300 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा आरोपी कन्हैयालाल पिता शंकरलाल रेंगर उम्र 19 साल नि. गंगरार जिला चित्तोडगढ राज. से जप्त किया गया तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। मौके पर की गई कार्यवाही पूर्ण कर, थाना नीमच सिटी पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया व गिर.आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोतो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।


    नाम आरोपी - 01 कन्हैयालाल पिता शंकरलाल रेंगर उम्र 19 साल नि. गंगरार जिला चित्तोडगढ राजस्थान
    सराहनीय कार्य - उक्त कार्य में निरीक्षक विकास पटेल थाना प्रभारी थाना नीमच सिटी एंव थाना टीम का सराहनीय योगदान रहा।

    August 21, 2025
  • चीताखेड़ा लूट का खुलासा: 4 आरोपी गिरफ्तार, माल व बाइक जब्त @NeemuchTOday

     नीमच टुडे न्यूज़ | थाना जीरन पुलिस ने चीताखेड़ा ढाबा पर हुई लूट का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो कट्टे सोयाबीन, दो कट्टे अलसी, दो कट्टे गेहूं, लगभग 150 ग्राम चांदी के आभूषण, ₹2000 नकद और तीन चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी श्रीमती किरण चौहान के निर्देशन में, तथा थाना प्रभारी उमेश यादव और उनकी टीम द्वारा की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बघाना थाना क्षेत्र और प्रतापगढ़ (राजस्थान) में भी चोरी की वारदातें करना कबूल किया है। आगे की जांच जारी है।

    August 17, 2025
  • नीमच में नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्रवाई: स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में डोडाचूरा जब्त |@NeemuchToday

    नीमच नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्रवाई 

    नीमच  नारकोटिक्स विंग नीमच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडाचूरा जब्त किया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब तस्कर ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारते हुए फरार होने की कोशिश की। यह रोमांचक घटनाक्रम भाटखेड़ा फंटे से लेकर हवाई पट्टी तक पीछा करने के दौरान सामने आया।

    मिली जानकारी के अनुसार, नारकोटिक्स विंग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो एन वाहन में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और वाहन को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान तस्कर ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी और भागने लगा।

    पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से पीछा करते हुए वाहन को रोका गया, जिसमें से बल्क मात्रा में डोडाचूरा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

    नारकोटिक्स विंग की इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

    August 04, 2025
  • BIG NEWS:- नीमच पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 12 पेटी अवैध देशी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार | @NeemuchToday

    नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच जिले मे अवैध शराब की धरपकड को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिह सिसोदिया के दिशा निर्देश मे चलाये जा रहे अभियान के तहत सीएसपी नीमच किरण चौहान के मार्गदर्शन मे दिनांक 16.7.25 को थाना प्रभारी विकास पटेल थाना नीमच सीटी के नेतृत्व पुलिस टीम थाना नीमच सीटी द्वारा मुखबिर सूचना पर महु नीमच फोर लाईन मालखेडा फण्टा नीमच पर एक हुडई ग्रान्ड आई 10 स्पोर्ट कार क्र आर जे 40 सीए 1372 से अवैध 12 पेटी अवैध देशी लाल मदिरा शराब के 600 क्वाटर कुल 108 लीटर शराब को विधिवत जप्त कर आरोपी विशाल पिता सज्जन सिह चौहान उम्र 23 साल निवासी ग्राम सगराना थाना नीमच केन्ट को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूध अपराध क्र 370/25 'धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त शराब मंदसौर तरफ से लेकर आना बताया गया है।

    जब्त सामग्री :-

    01. बल्क मात्रा में अवैध देशी मदिरा शराब 12 पेटी कुल 600 क्वाटर कुल 108 लीटर शराब के साथ एक आरोपी गिरप्तार।
    02. एक हुडई ग्रान्ड आई 10 स्पोर्ट कार क्र आर जे 40 सीए 1372 कीमती 4 लाख कुल कीमत 4 लाख 60 हजार रुपये जप्त ।

    उक्त सराहनीय कार्यवाही निरीक्षक विकास पटेल एव थाना कार्यवाही में योगदान नीमच सीटी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

    July 17, 2025
  • BIG BREAKING : महिला के अंधे कत्ल का 24 घंटे में पुलिस ने किया पर्दाफाश, मुख्य आरोपी अर्जुन मीणा सहित एक अन्य गिरफ्तार | @NeemuchToday

    नीमच टुडे न्यूज़ | जिले में घटित एक सनसनीखेज महिला हत्या कांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी अर्जुन मीणा समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में गठित संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की गई।

    घटना का विवरण:

    दिनांक 11 जुलाई 2025 की रात करीब 8:15 बजे फरियादी गिरधारीलाल गोयल (उम्र 74 वर्ष) जब अपनी दुकान बंद कर सिंहल मल्टी आर्शीवाद भवन, बंसल चौराहा, नीमच स्थित अपने फ्लैट (नं. 305, तीसरी मंजिल) पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी लीला देवी खून से लथपथ अवस्था में बेडरूम में मृत पड़ी हैं। अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से गला रेतकर महिला की हत्या कर दी थी। घटना की सूचना पर थाना नीमच कैंट में अपराध क्रमांक 367/2025 धारा 103 भारतीय न्याय संहिता के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

    पुलिस की तत्परता और जांच:

    घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंकित जायसवाल ने एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया, सीएसपी किरण चौहान एवं थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया। टीम में सायबर सेल व विभिन्न थानों के अधिकारी शामिल किए गए। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से 24 घंटे में मुख्य आरोपी अर्जुन मीणा (उम्र 34 वर्ष, निवासी नाका नंबर 4, चांदमल पन्नालाल मोटर गैरेज के पास) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया।

    पिछला आपराधिक इतिहास और वारदात की योजना:

    आरोपी अर्जुन मीणा करीब डेढ़ वर्ष पहले फरियादी के घर में पुताई का काम कर चुका था और घर की आर्थिक स्थिति तथा बुजुर्ग दंपती के अकेलेपन से वाकिफ था। आरोपी ने पहले भी 6 माह पूर्व घर से ₹32,000 की चोरी की थी। चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए उसने कई बार रेकी की और घटना वाले दिन चोरी के इरादे से घर में घुसा, परंतु लीला देवी के जागने और विरोध करने पर उसने चाकू से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी।

    सबूत और गिरफ्तारी:

    मुख्य आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और ₹1,60,000 की नकदी जब्त की गई। उसके साथ सहयोग करने वाले आरोपी लाभचंद उर्फ बंटी (उम्र 43 वर्ष, निवासी बघाना) को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने घटना के बाद अर्जुन को लिफ्ट देकर फरार होने में मदद की थी।

    इस हाई प्रोफाइल केस के सफल खुलासे पर पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश को टीम को सम्मानित करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। इस कार्रवाई में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा | निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान, उप निरीक्षक असलम पठान, सायबर सेल प्रभारी प्रदीप शिंदे, श्रीपाल सिंह, आजाद सिंह, देवीलाल डिगा, आदित्य गौड़, सर्वेश यादव, राजेश चौधरी, मनीष माली, प्रहलाद गुर्जर, राजेश जाट, राहुल सोलंकी, आशुतोष शुक्ला, ओमप्रकाश पारगी, दशरथ मालवीय, कुलदीप सिंह, लखन प्रताप सिंह एवं मधुसूदन।

    July 13, 2025
  • BIG NEWS:- राजस्थान के जिला बालोतरा के एनडीपीएस एक्ट में पेरोल से फरार आरोपी गिरफ्तार, विशेष पुलिस टीम की कार्यवाही | @NeemuchToday

    नीमच टुडे न्यूज़ | पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में ग्राम केरी की घटना में गठित विशेष पुलिस टीम को घटना में संलिप्त आरोपियो की संभावित स्थानों पर तलाशी के दौरान राजस्थान के जिला बालोतरा से पेरोल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। विशेष पुलिस टीम द्वारा ग्राम केरी में हुई घटना में संलिप्त फरार आरोपियों की तलाश हेतु संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। दिनांक 11.07.2025 को सर्चिंग / दबिश के दौरान चीताखेड़ा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जिससे रोककर पुछताछ करते उसने अपना नाम जसराज पिता पीराराम सियाग उम्र 32 साल निवासी ओढु थाना सिंदरी जिला बालोतरा राजस्थान का होना बताया गया।

     

    संदिग्ध व्यक्ति की तस्दीक संबंधित पुलिस थाना सिंदरी जिला बालोतरा से करवाते थाना नगर जिला बालोतरा के अपराध क्रमांक 74/2024 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में पेरोल से फरार होना पाया गया। आरोपी जसराज के विरूद्ध पूर्व में थाना नाणा जिला पाली में अपराध क्रमांक 103/2018 धारा 8/25 एनडीपीएस एक्ट, थाना शिव जिला बाड़मेर में अपराध क्रमांक 99/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट एवं थाना नगर जिला बालोतरा में अपराध क्रमांक 74/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित था जिसे जिला बाड़मेर राजस्थान की विशेष पुलिस टीम (साईक्लोनर टीम) द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जो उक्त अपराध में दिनांक 30.05.2025 से दिनांक 28.06.2025 तक पेरोल पर था जो दिनांक 29.06.2025 से पेरोल से फरार हो गया था। विशेष पुलिस टीम द्वारा आरोपी जसराज पिता पीराराम सियाग उम्र 32 साल निवासी ओढु थाना सिंदरी जिला बालोतरा को सउनि बेजराज थाना खेड़वा जिला बाड़मेर राजस्थान को सुपूर्द किया गया।

    सराहनीय कार्य - उक्त सराहनीय कार्य में विशेष पुलिस टीम सउनि कप्तान सिंह, प्रआर प्रदीप शिन्दें, प्रआर सौरभ सिंह, प्रआर प्रकाश सीनम, प्रआर. आदित्य गौड़, आर. लखन प्रताप सिंह एवं आर. कुलदीप सिंह का योगदान रहा।

    July 12, 2025
  • BIG NEWS:- पत्रकारगणों को अपशब्द कहकर अपमानित करने वाला गिरफ्तार | @NeemuchToday

    नीमच टुडे न्यूज़ | पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के द्वारा शहर में शांति व्यवस्था भंग करने वालो के विरूध्द उचित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने कस्बा भ्रमण जिला नीमच के पत्रकारगणों को अपशब्द कहकर अपमानित करने वाला कस्बा बघाना में चिल्लाचोट कर शांति व्यवस्था भंग करने पर विरेन्द्र सिंह पंवार उर्फ पिंकु पिता देवीसिह पंवार जाति राजपूत उम्र 40 साल निवासी रिटायर्ड कॉलोनी धनेरिया रोड थाना बधाना को गिरफ्तार किया जाकर सक्षम न्यायालय पेश किया जाएगा |

    July 10, 2025
  • टेस्ट ड्राइव के बहाने ले गया स्कूटी... फिर हो गया गायब !  बालाजी इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल शोरूम पर दिनदहाड़े और सबकी नजर के सामने चोर ने खेला गेम | मामला पंहुचा थाने, पुलिस जुटी जाँच में | देखे पूरा मामला नीमच टूडे पर

    नीमच टूडे न्यूज़ | चोर अब न सिर्फ रात में, बल्कि दिनदहाड़े भी शातिराना तरीकों से वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला नीमच जिले के गिरदौड़ा में सामने आया है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति स्कूटी की खरीदारी के बहाने शोरूम पहुंचा और ट्रायल के नाम पर इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर फरार हो गया। घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे की है, जब गिरदौड़ा स्थित बालाजी इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल शोरूम में एक व्यक्ति स्कूटी खरीदने के इरादे से आया और कहा कि वह अपनी बेटी के लिए स्कूटी लेना चाहता है। इस दौरान वह स्कूटी के दामों को लेकर मोलभाव करता रहा।


    बातचीत के दौरान आरोपी ने अर्बन कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी ट्रायल के लिए मांगी। शोरूम के कर्मचारियों ने जब ट्रायल के लिए चाबी दी तो वह स्कूटी लेकर जेतपुरा की ओर निकल गया, लेकिन वापिस नहीं लोटा | पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है की किस तरीके से आरोपी स्कूटी लेकर शोरूम से निकला लेकिन वापिस नहीं आया, केमेरे आरोपी का चेहरा स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। शोरूम प्रबंधन ने तुरंत मामले की शिकायत नीमच सिटी थाना पुलिस को दी है और फुटेज भी सौंपे हैं। सीसीटवी फोटो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है |

    July 03, 2025

शोक संदेश

फ़िल्म/मनोरंजन

अपनी बात

Top