नीमच टूडे न्यूज़ | थाना कुकड़ेश्वर पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और सतर्कता का परिचय देते हुए वर्षों से फरार चल रहे दो इनामी स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
पहले मामले में, अपराध क्रमांक 41/2020, धारा 341, 147 भादवि में पिछले चार वर्षों से फरार 1000 रुपये के इनामी आरोपी अजय पिता कारूलाल बंजारा (उम्र 21 वर्ष), निवासी बाक्याखेड़ी थाना रामपुरा को दिनांक 17 मई 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मनासा में पेश किया गया।
वहीं, दूसरे मामले में अपराध क्रमांक 137/2016, धारा 279, 337, 338 भादवि के तहत पिछले दो वर्षों से फरार 500 रुपये के इनामी स्थाई वारंटी राजुनाथ पिता नारूनाथ कालबेलिया (उम्र 43 वर्ष), निवासी गांव बुज थाना रामपुरा को भी उसी दिन गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका-
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सौरभ शर्मा, उप निरीक्षक पी.डी. डामोर, सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार कलमोदिया, प्रधान आरक्षक मंगलेश यादव, आरक्षक भुरसिंह डोडियार, दीपक परमार, लालबहादुर भाटी, ईश्वरलाल चौहान, अंकित जोशी, सुनिल भुरिया, संजय शर्मा, लौकेश मालवीय, राजेश तनान तथा महिला आरक्षक कविता पाटीदार की सक्रिय भूमिका रही।
तलवार से हमला कर शहर में खौफ पैदा करने की कोशिश करने वाले बदमाशों की नीमच पुलिस ने हेकड़ी निकाल दी है | एसपी अंकित जायसवाल के निर्देश पर सिटी ने पुलिस चार बदमाशों को गिरफ़्तार कर लिया है, मामला आज से चार दिन पहले रविवार की रात रावणरूंडी में हुए विवाद का
नीमच टूडे न्यूज़ | सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल के नेतृत्व में नीमच सिटी पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। घटना में फरियादी विजय नाथ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने बड़े भाई महेश नाथ और दोस्त समीर के साथ कालभेरव मंदिर दर्शन करने जा रहे थे, तभी रास्ते में आजम और उसके साथी उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए गालियां देने लगे। शाम को आरोपी जुन्नु, कालु, अयाज उर्फ टंट्या और समीर राजीनामा करने पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने फिर से गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद शाम को आरोपियों ने महेश पर तलवार से हमला किया, जिससे महेश को गंभीर चोटें आईं |
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीमों ने मुखबिरों की मदद से लगातार दबिश दी और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है |
गिरफ़्तार आरोपी --
-अयाज उर्फ टंट्या (23 वर्ष), माधवगंज मोहल्ला
-जुन्नु उर्फ जुनैद (18 वर्ष), सदर
-समीर उर्फ पवन (22 वर्ष), सदर
-इमरान उर्फ गोलु (23 वर्ष), सदर
जावद के कुख्यात तस्कर की डेढ़ करोड़ की संपत्ति को सीज कराने का आदेश मुंबई की सफेमा कोर्ट नेदिया है। नीमच पुलिस ने सफेमा एक्ट के तहत मुंबई कोर्ट में केस दायर किया था, जिस पर यह सफला प्राप्त की है।
नीमच टुडे न्यूज | मुंबई स्थित सफेमा कोर्ट ने जावद के कुख्यात तस्कर रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल की 1.52 करोड़ रुपए की संपत्ति को सीज करने का आदेश दिया है। रतनलाल नीमच जिले के जनकपुर गांव का रहने वाला है। रतनलाल को 29 मार्च 2025 को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर भेजा गया था। इससे पहले 8 जनवरी 2025 को जावद थाने की पुलिस ने बोरखेड़ी में नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 520 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया था। इस मामले में दो आरोपियों को मौके पर पकड़ा गया था, जबकि रतनलाल फरार हो गया था। उसे बाद में 1 मार्च को गिरफ्तार किया गया।
सफेमा कोर्ट में दायर किया था केस
जावद पुलिस ने वित्तीय जांच के बाद 13 मार्च 2025 को आरोपी की अवैध संपत्ति को सीज करने का प्रस्ताव सफेमा कोर्ट मुंबई भेजा था। वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने 8 अप्रैल 2025 को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अब रतनलाल अपनी सीज की गई संपत्ति का स्थानांतरण नहीं कर सकेगा।
नीमच टुडे न्यूज़ | पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एव नपुअ के निर्देशन के नेतृत्व मे चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ अभियान मे महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की है। थाना जीरन पर आज दिनांक 21.04.25 को मुखबीर की सुचना पर से आरोपी रिछपाल पिता मदनलाल जाति विश्नोई उम्र 25 साल निवासी ग्राम चावण्डिया थाना पांचोडी जिला नागोर राजस्थान के कब्जे वाली पिकअप वाहन क्र आरजे 14 जीजे 2250 में से 340 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा व पायलेटिंग वाहन अल्टो कार एमपी 44 सीए 2625 जप्त कर आरोपी रिछपाल पिता मदनलाल जाति विश्नोई उम्र 25 साल निवासी ग्राम चावण्डिया थाना पांचोडी जिला नागोर राजस्थान से जप्तशुदा डोडाचुरा कहा से लाने ले जाने बाबत पुछताछ कर फरार आरोपी राहुल मीणा निवासी हरवार व सत्यनारायण पिता बाबुलाल जाट निवासी हरवार गिरफ्तारशुदा आरोपी रिछपाल थाना जीरन पर अपराध क्र 130/25 धारा 8/15.29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
गिरफ्तार फरार आरोपी का विवरण -
अप क्र 130/25 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार आरोपी
01. रिछपाल पिता मदनलाल जाति विश्नोई उम्र 25 साल निवासी ग्राम चावण्डिया थाना पांचोडी जिला, नागोर राजस्थान
फरार आरोपी -
02. राहुल मीणा निवासी हरवार
03. सत्यनारायण पिता बाबुलाल जाट निवासी हरवार
सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश यादव थाना प्रभारी जीरन व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा |
April 22, 2025नीमच टूडे न्यूज़ | पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में जिले में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रतनगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी जावद निकीतासिंह के मार्गदर्शन में थाना रतनगढ़ के प्रभारी निरीक्षक श्री वीरेन्द्र झा एवं उनकी टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहे ₹5,000 के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रकाश उर्फ बहादुर पिता शम्भूलाल धाकड़, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम कांकरिया तलाई, थाना रतनगढ़, जिला नीमच (म.प्र.) है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित एवं सूझबूझपूर्ण कार्यवाही के चलते आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र झा एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
नीमच टुडे न्यूज़। जिले की साडास थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाईक पर सवार महिला व पुरूष के कब्जे से एक किलो 551 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एमपी के निवासी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ साडास थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व धरपकड हेतु एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन में थानाधिकारी साडास आजाद पटेल उ.नि. व हैड कानि. कैलाशचन्द्र, कानि, बाबुलाल, लक्ष्मण, मुकेश, रामलाल, महेश व महिला कानि. नीरज द्वारा साडास थाना सर्कल के जागण माताजी के मन्दिर के पास जवासिया पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौरान जवासिया की तरफ से एक मोटरसाईकिल तेज गति से आई, जिस पर एक महिला व एक पुरूष सवार थे।
जिसको पुलिस टीम द्वारा रूकवाया गया व संदिग्ध होंने पर उनके पास के एक बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अन्दर सफेद रंग की पारदर्शी प्लास्टिक की थैली नजर आई जिसमें 1 किलो 551 ग्राम अवैध अफीम पाई गई। अवैध अफीम व मोटरसाईकिल को जब्त कर आरोपी पति-पत्नी एमपी के नीमच जिले के मनासा थानांतर्गत मालाहेड़ा निवासी 52 वर्षीय भूरा पुत्र गोरा बंजारा व 50 वर्षीय प्रेमबाई पत्नी भूरा बंजारा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना साडास पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।
April 17, 2025नीमच टुडे न्यूज़ | जैन मुनियों के साथ विहार के अन्र्तगत ग्राम कछाला स्थित हनुमान मंदिर पर विश्राम के दौरान मारपीट करने वाले बाल अपचारी सहित 06 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस थाना सिंगोली की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी निकिता सिंह जावद के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सिगाली बी.एल.भाभर के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 13.04.2025 को विहार के अन्र्तगत ग्राम कछाला स्थित हनुमान मंदिर में विश्राम के दौरान जैन मुनियों के साथ मारपीट करने वाले 10 आरोपियी (01 बाल अपचारी सहित) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
दिनांक 13.04.2024 को फरियादी पवन पिता भगवानलाल मेहता निवासी अहिंस पथ सिंगोली ने एक लेखी आवेदन पत्र जिसमे जैन संतों के साथ 05-06 लोगों द्वारा पैसा आदि मांग करने व मारपीट करने के संबंध में पेश किया था जिस पर से थाना सिगोली पर अपराध क्रमांक 65/25 धारा 115 (2).119 (1). 191 (2)3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना प्रकरण में तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी निकिता सिंह एवं निरीक्षक बी. एल. भांगर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
पुलिस टीमों द्वारा प्रकरण में आरोपीगण 01 गणपत पिता राजू नायक 02 गोपाल पिता भगवान जात्ति भौई. 03 कन्हैयालाल पिता बंशीलाल भाई. 04 राजू पिता भगवान भाई, निवासीयान भोई का खेड़ा चित्तोडगढ़ राज० 06 बाबू शर्मा पिता मोहन शर्मा निवासी थनेत टोकरिया जिला चित्तोडगढ राज० ०६ बाल अपचारी को देर रात्रि में की कड़ी मेहनत व त्वरीत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। जिनको न्यायालय पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार आरोपी
सराहनीय कार्य :-
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी बी० एल० भाभर व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
April 14, 2025नीमच टुडे न्यूज़ | पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिलें के समस्त थाना प्रभारियों को सट्टा, जुआं एवं आईपीएल के दौरान लगने वाले क्रिकेट सट्टे पर सख्ती से अंकुष लगाने संबंधी निर्देष दिये गये है।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक निलेष अवस्थी एवं प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दें के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा दिनांक 11.04.2025 की रात्रि में नाका नम्बर 04 रजा कालोनी बघाना से आईपीएल 2025 के चेन्नई सुपर किग्ंस एवं कोलकाता नाईट राईडर के क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन आईडी के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा करते हुए 04 आरोपियों को पकड़ा जाकर 01 लेपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 04 एन्ड्राईड मोबाईल, 03 कीपेड मोबाईल, सेट टॉप बाक्स, 05 हजार नगदी सहित लगभग 01 करोड़ का क्रिकेट हिसाब जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।
दिनांक 11.04.25 की रात्रि मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नाका नम्बर 04 रजा कालोनी बघाना स्थित मकान में कुछ लोग बैठकर लेपटॉप एवं मोबाईल पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा कर रहे है। मूखबीर सूचना पर से निरीक्षक निरीक्षक निलेश अवस्थी एवं प्रआर प्रदीप षिन्दें के नेतृत्व में बनाई गई संयुक्त विशेष टीम द्वारा नाका नम्बर 04 रजा कालोनी बघाना स्थित मकान पर दबिष देते आईपीएल के चेन्नई सुपर किग्ंस एवं कोलकाता नाईट राईडर के मैच पर ऑनलाईन आईडी के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट का सट्टा लगाते 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर क्रिकेट सट्टे से संबंधित ईलेक्ट्रानिक उपकरण 01 लेपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 07 मोबाईल, सेट टॉप बाक्स, 5 हजार रूपयें नगदी सहित लगभग 01 करोड़ का क्रिकेट हिसाब जप्त किये गयें।
रेहान उर्फ मोंटी एवं बुरहान उर्फ मोहम्मद से पूछताछ के दौरान आईडी एवं लाईन के माध्यम से लोगो को 10 से 20 गुना अधिक मुनाफे का लालच देकर अवैध लाभ अर्जित करने का प्रलोभन देकर प्रलोभित कर आरोपीगण अवैध तरिके से पैसा कमाते थें। प्रकरण में आईडी एवं लाईन उपलब्ध करवाने वाले एवं कमीशन पर ग्राहक उपलब्ध करवाने वाले 09 लोगो को भी आरोपी बनाया गया है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों का 03 दिन का पीआर लिया जाकर प्रकरण से जुडें अन्य लोगो के संबंध में पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी -
1. रेहान उर्फ मोंटी पिता रईस खान उम्र 22 वर्ष निवासी नाका नम्बर 04 बघाना
2. बुरहान उर्फ मोहम्मद पिता शकील खान उम्र 28 वर्ष निवासी चन्दन चौक सुतारी मोहल्ला निम्बाहेड़ा
3. अदनान पिता शकील खान उम्र 24 वर्ष निवासी नाका नम्बर 04 बघाना
4. अदनान पिता जहीर खान उम्र 28 वर्ष निवासी नाका नम्बर 04 बघाना
जप्त मश्रुका -
01 लेपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 07 मोबाईल, सेट टॉप बाक्स, 5 हजार रूपयें नगदी सहित लगभग 01 करोड़ का आईपीएल क्रिकेट सट्टा हिसाब एवं सह उपकरण।
सराहनीय कार्य - उक्त कार्य में थाना प्रभारी बघाना निलेष अवस्थी, उनि परमानंद गिरवाल, सउनि कैलाष सौलंकी, प्रआर. प्रदीप शिन्दें, प्रआर. ज्ञानचंद यादव, प्रआर. आदित्य गौड़, आर. लखन प्रताप सिंह, आर. कुलदीप सिंह, आर. मनीष माली, आर. अजातषत्रु, आर. राहुल चन्देल की सराहनीय भूमिका रही।
April 12, 2025